[nextpage title=”viral” ]
हमारे भारत देश में कुछ भी आसानी से मान लिया जाता है। ऐसे ही बातें आगे चलकर अफवाहों का रूप ले लेती है। असल में इन अफवाहों को लोग सच मान लेते है और उससे बचने के लिए उसके उपाय अपने जीवन में करने लगते है। अब उदहारण के तौर पर कुछ लोग मानते है कि कहीं जाते हुए बिल्ली रास्ता काट जाए तो इसका मतलब है कि आपका काम खराब होने वाला है मगर असल में ऐसा कुछ भी नहीं होता है। एक ऐसी ही और मान्यता है कि यदि हाथ में खुजली हो तो पैसा मिलता है। मगर असल में इसकी सच्चाई कोई नहीं जानता होगा। आज हम आपको इसकी पूरी सच्चाई (secret) विस्तार से बताएँगे।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
ये है सच्चाई (secret) :
- भारत देश में हमेशा से ही छोटी-छोटी बातो के बड़े फायदे या नुकसान बताया जाता रहा है।
- कुछ लोग इस पर बिलकुल विश्वास नहीं करते मगर कुछ लोग आँख बंद करके भी इसे मान लेते है।
- ऐसा करने वाले लोग ये भी नहीं सोचते कि इससे उन्हें नुकसान होगा या फायदा।
- हालाँकि इन बातो के सच होने का कोई प्रमाण नहीं है मगर फिर भी लोग इनमें विश्वास करते है।
- आज हम आपको कुछ ऐसे ही संकेत बताएँगे जिनके होने पर आपको धन की प्राप्ति हो सकती है।
- मगर इन संकेतो की भी कोई पुष्टि नहीं हुई है फिर भी लोग इन्हें मानते है।
- यदि आपके सीधे हाथ में खुजली हो तो मानते है कि आपको धन मिलने वाला है।
- साथ ही यदि बैंक जाते समय गाय मिल जाए तो मानते है कि सारे अधूरे काम हो जाएँगे।
- इसके अलावा सपने में चल रहे केस में कोई बरी हो जाए तो समझते है कि धन मिलने वाला है।
- साथ ही यदि किसी के सपने में सीने पर खुजली हो तो इसका मतलब भी धन लाभ को मानते है।
- यदि किसी के आँख पर बहुत देर तक खुजली हो तो आँख में दिक्कत नहीं पैसा मिलना मानते है।
- साथ ही सबसे प्रसिद्द है कि पैर में खुजली होने पर किसी यात्रा पर जाना होता है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#secret behind itching
#secret behind itching hand
#secret behind itching in hand
#secret behind itching in hand should know everyone
#बाएं हाथ में खुजली
#बाएं हाथ में खुजली का क्या मतलब है
#बाएं हाथ में खुजली का मतलब
#बाएं हाथ में खुजली मतलब
#बाएं हाथ में खुजली मतलब है
#हाथ में खुजली
#हाथ में खुजली है
#हाथ में खुजली होने पर क्या मिलता है
#हाथ में खुजली होने पर मिलता है