रांची टेस्ट में भारतीय खिलाडि़यों में चेतेश्वर पुजारा और रिद्धिमान साहा के शानदार साझेदारी की बदौलत भारत मैच में अपना दबदबा बनाए हुए है। ऑल-राउंडर रविंद्र जड़ेजा की शानदारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके अलावा एक खास कारण है कि जडे़जा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की आंखों में खटक रहे होंगे।

सीरीज में तीसरी बार स्मिथ बने जड़ेजा का शिकार-

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।
  • इस मैच का आज पांचवा दिन है और मैच की स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह मैच या तो भारत के पक्ष में जाएगा या फिर ड्रॉ होगा।
  • लेकिन इसके अलावा जो बात जानने योग्य है वो यह है कि इस मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तानी
  • स्टीव स्मिथ बायें हाथ के भारतीय गेंदबाज रविंद्र जड़ेजा के शिकार बने।
  • मैच के पांचवे और आखिरी दिन 21 रन बनाकर जडे़जा का शिकार बने।
  • इस सीरीज में स्मिथ 320 गेंदों में केवल 105 रन ही बना सके है।
  • इससे पहले बेंगलुरु और पुणे टेस्ट में भी जड़ेजा ने स्मिथ को अपना शिकार बनाया था।
  • बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में जड़ेजा ने स्मिथ को मात्र 8 रनों पर आउट कर दिया था।
  • पुणे टेस्ट में भी जडेजा ने दूसरी पारी में स्मिथ को 109 रनों पर एलबीडब्ल्यू किया था।

यह भी पढ़ें: भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज़ बने पुजारा, तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड!

यह भी पढ़ें: विजय-पुजारा की साझेदारी ने तोड़ा सचिन-सौरव की जोड़ी का यह रिकॉर्ड

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें