जयपुर मैराथन में देश की सबसे बड़ी मैराथन बन गई है। इसके साथ ही अनेक कीर्तिमान बनाने वाले जयपुर मैराथन में इस बार एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है। बता दें कि हॉफ मैराथन पूरा करने के बाद एक रनर शादी रचाएगा।

मैराथन के बाद होगी शादी-

  • कोटा के रहने वाले अनंत त्रिवेदी और उनकी मंगेतर कविता बत्रा दोनों का पैशन रनिंग है।
  • दोनों के जीवन में दौड़ और स्पोर्ट्स की अहम भूमिका है।
  • इस जोड़े ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अनोखा फैसला किया।
  • कविता जयपुर मैराथन में शादी के जोड़े में रहेगी।
  • वो हॉफ मैराथन के एंड प्वाइंट पर हाथों में जयमाला लिए अंनत का इंतजार करेंगी।
  • बता दें कि कविता के पैर में चोट के कारण इस मैराथन में हिस्सा नहीं ले रही है।
  • अनंत के साथ उनके करीब 25 फ्रेंडस और रिश्तेदार भी उनके साथ दौडेंगे।
  • हॉफ मैराथन पूरा करने के बाद कविता अंनत के गले में जयमाला डालकर उन्हें अपना जीवन साथी बनाएंगी।
  • अंनत भी कविता को जयमाला पहनाकर उन्हें अपनी संगीनी बनाएंगे।
  • इस मौके पर शादी से जुड़ी कुछ रस्में भी होगी।
  • ऐसे में अनंत और कविता की शादी का गवाह पूरा जयपुर और देश-विदेश के लोग भी होंगे।

यह भी पढ़ें: जयपुर मैराथन: 50 हजार रनर्स ले रहे भाग, दिव्यांग भी हुए शामिल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें