[nextpage title=”news” ]

पिछले दिनों जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भारत पहुँच थे. अपनी भारत यात्रा के अंतर्गत जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे अहमदाबाद गए थे. जहाँ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका गले लगाकर स्वागत (japanese pm shinzo abe welcomed) किया था. इसी बीच सोशल मीडिया पर भाजपा के झंडे को लेकर एक हैरान करने वाली फोटो वायरल हो रही है.

अगले पेज पर देखें ये वीडियो…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

तिरंगे से ऊपर लगा BJP का झंडा (japanese pm shinzo abe welcomed):

  • पिछले दिनों जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (japanese pm shinzo abe welcomed) बुधवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए भारत पहुंचे थे.
  • जहाँ उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया था.
  • वहीँ इस दौरान जापान के पीएम शिंजो आबे का शानदार स्वागत किया गया था.
  • सड़कों के किनारे आम लोगों ने जापान और भारत का झंडा लिए जापान के पीएम का स्वागत किया था.

  • जिसके बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट से एक रोड शो का आयोजन किया गया.
  • जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और पीएम शिंजो शामिल हुए थे.
  • इस दौरान सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है.

  • जिसमें दावा किया जा रहा है कि आबे के स्वागत में अहमदाबाद की सड़कों पर ऐसा कुछ दिखा है.
  • सड़क पर देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे और जापान के राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर भाजपा के झंडे को लगाया गया है.
  • बता दें कि यह यह फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर की जा रही है.
  • वहीं ट्विटर पर यूजर्स भाजपा का विरोध कर रहे हैं और पार्टी की इस हरकत को तिरंगे का अपमान माना जा रहा है.
  • आपको बता दें कि वहीं फोटो सामने आने के बाद ट्विटर पर Anti_National_BJP ट्रेंड करने लगा.

ये भी पढ़ें, क्यों इस ‘हॉट एक्ट्रेस’ ने करी इस शख्स से शादी, वजह जान उड़ जायेंगे होश!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें