बॉलीवुड आये दिन कोई न कोई बहाने से पार्टी होती रहती है और बॉलीवुड स्टार्स भी उस पार्टी में शामिल होते हैं। इन पार्टियों में शाहरुख़, सलमान, करन जौहर से लेकर बच्चन परिवार के सदस्य भी देखने को मिल जाते हैं। कुछ दिनों पहले ऐसी ही एक पार्टी में बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन पहुंची हुई थी जहाँ पर वे गिरते-गिरते बची थी। अब इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री को ट्रोल किया जाने लगा है।

ज्या बच्चन हुई ट्रोल :

  • बॉलीवुड के स्टार्स डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के करीबी रिश्तेदार की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे।

jaya bachchan trolled

  • ख़ास बात रही कि इस पार्टी में जया बच्चन से लेकर सोनम कपूर ने डांस किया था।

jaya bachchan trolled

 

  • शादी के बहुत से वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।

jaya bachchan trolled

  • इस पार्टी में जया बच्चन अपने पति अमिताभ बच्चन के साथ पहुंची थी।

jaya bachchan trolled

  • वेन्यू के गेट के अंदर जाने पर जया पीछे रह गईं तो बिग बी ने खड़े होकर उनका इंतजार किया।

jaya bachchan trolled

  • शादी अटेंड करने के बाद जया अकेली ही वेन्यू से बाहर निकलती हुई दिखाई दी।

jaya bachchan trolled

  • बाहर आते हुए वे गेट पर एक एक्ट्रैस से मिलीं और कुछ सेकंड उनसे बातें की।

jaya bachchan trolled

  • जैसे ही वे सीढ़ियों से उतरने लगी, मीडिया के फ्लैश उनकी आंखों में चुभने लगे।

jaya bachchan trolled

  • नीचे उतरते ही वे मीडिया पर भड़कीं और कहा कि भाई, आप लोग इतना फ्लैश मारते हैं कि….

jaya bachchan trolled

  • अब सोशल साइट पर जया की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है।

jaya bachchan trolled

  • इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैँ।

https://www.instagram.com/p/Bh4CljrnfQd/?taken-by=viralbhayani

  • कुछ यूजर ने कहा कि ये खुद तो ड्रंक हैं और मीडिया पर झूठे आरोप लगा रही हैं। दूसरे ने कहा कि मैडम का फ्लैश प्रॉब्लम खत्म ही नहीं होता।

https://www.instagram.com/p/Bh6OvryH6BU/?taken-by=viralbhayani

  • एक यूजर ने तो लिख दिया कि ‘हां ये ड्रंक हैं और ठीक से सीढ़ी भी नहीं उतर पा रही हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें