Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

झूलेलाल वाटिका: गणपति के चौथे दिन कोलकाता के कलाकारों ने जमाया रंग

Jhulalal Vatika ganpati festival fourth day Kolkata artists perform

Jhulalal Vatika ganpati festival fourth day Kolkata artists perform

श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से राजधानी लखनऊ के झूलेलाल वाटिका के पास हनुमान सेतु पर चल रहे गणेशोत्सव के चौैथे दिन रविवार को लोगों ने भजनों और नृत्य नाटिका का खूब आनंद लिया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई जिसके लिए कलकत्ता से कलाकार आये हुए थे. 

ये रहा कार्यक्रम:

सुबह पंडाल में मनौतियों के राजा के दरबार में विधि विधान से पूजा अर्चना हुई. जिसमें कमेटी के पदाधिकारियों संग आम भक्त बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

पूजन के दौरान पण्डाल बप्पा के जयकारों से गूंज रहा था। उसके बाद शाम को भजनों का सिलसिला शुरु हुआ। सिद्धू महाराज की प्रस्तुति में बच्चों के कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुये।

वहीं कोलकाता के संजय शर्मा के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश स्तुति से हुई।

उसके बाद एक नृत्य नाटिका कृष्ण राधा के विरह को मंच पर साकार किया गया।

विठ्ल नाथ मंदिर पर मोहक नृत्य नाटिका:

पंढरपुर महाराष्ट्र के प्रसिद्ध विठ्ल नाथ मंदिर, जहाँ भगवान विष्णु स्वरुप में हैं, को भी नृत्य नाटिका में दर्शाया गया.

पुंडरीक नाम के भक्त से जुड़ी एक नृत्य नाटिका का प्रस्तुतीकरण हुआ. जिसमें पुण्डरीक एक बार अपने माता पिता की सेवा कर रहा था, उसी दौरान भगवान कृष्ण उसके पास आये.

तब भी वह भक्त माता पिता की सेवा में लगा रहा और भगवान को भी नजर अंदाज कर दिया।

जब माता पिता सो गये तब वह भगवान श्रीकृष्ण से मिला।

भगवान उसकी ऐसी भक्ति से बहुत प्रसन्न हुये और कहा कि वरदान मांगो तो उसने कहा कि जैसे आज आप हमारी प्रतीक्षा कर रहे है वैसे ही आपको हमेशा भक्तों की प्रतीक्षा करनी है।

तबसे मंदिर में आज भी भगवान कमर पर हाथ रखे भक्तों का इंतजार कर रहे है।

ऐसी मूर्ति मंदिर में स्थापित है।

भजनों से गूंजा पंडाल:

इस प्रस्तुति के दौरान संजय शर्मा ने एक भजन ‘अमृत जैसा नाम तेरा मैं लेहूं तो जनम सुधर जाये’ सुनाया।

उसके बाद एक भजन ‘थोडी थोडी भक्ति थोड़ा थोड़ा प्यार कर लो हो जायेगा बेड़ा पार’ सुनाया तो लोग मंत्र मुग्ध हो गये।

बाद में बप्पा को सवामनी का भोग चढ़ाया गया.  इस दौरान भी संजय शर्मा ने एक भजन ‘कर लो सवामनी बप्पा की, किस्मत खुल जायेगी’ सुनाया तो पण्डाल मौजूद सभी लोग झूम झूमकर नाचने लगे।

कल लगेगा बप्पा को छप्पनभोग:

कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि 18 सितम्बर को रात 8 बजे बप्पा को छप्पन भोग लगेगा। बप्पा को छपन भोग लगा कर उनकी पूजा अर्चना कर सभी में प्रसाद का वितरण किया जायेगा.

भूत बंगला व जुरासिक पार्क आकर्षण का केंद्र

वहीं शहर में पहली बार आया जुरासिक पार्क बच्चों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

रविवार छुट्टी के दिन झूलेलाल वाटिका में मनोतियो के राजा के दर्शन आये भक्त अपने आपको जुरासिक पार्क जाने से नहीं रोक पा रहे थे क्योंकि जुरासिक पार्क में 12 प्रकार के डायनासोर को पार्क में जब घूमते देखा तो लोग देखते ही रह गये।

खूब बिके चॉकलेट मोदक:

मोदक वो भी चॉकलेट फिलिंग वाले, फ्रूट जैली का अनूठा स्वाद की दीवानगी भक्तो में देखते ही बन रही थी.

चाको गेस्टर की दीपिका अग्रवाल चॉकलेट मोदक का न्य स्वाद लखनऊ वालों के लिए ले कर आई हैं. इसलिए भक्तों में इसकी अधिक डिमांड देखने को मिली।

दीपिका अग्रवाल ने बताया कि चॉकलेट मोदक के 4 पिस से लेकर 25 पीस तक के पैकेट यहाँ उपलब्ध हैं. जिसमें पचास रुपये में चार चॉकलेट मोदक सबसे ज्यादा लोग खरीद रहे है।

मौजूद रहे कमेटी सदस्य:

महोत्सव में कमेटी के भारत भूषण गुप्ता, देशराज अग्रवाल, राम शंकर वर्मा, घनश्याम अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, राजेश बंसल, सतीश कुमार अग्रवाल, शरद अग्रवाल, संजय सिंह गांधी, मुकेश शुक्ला सीए, योगेश बंसल, अखिलेश बंसल, अमित गर्ग, रवि प्रकाश अग्रवाल, राजू जैन, अजय अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, ऋषिराज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”page_3_categories” orderby=”date”]

Related posts

पश्चिम दिल्ली क्रिकेट अकेडमी ने किया कप्तान विराट को सम्मानित

Namita
7 years ago

स्वाइन फ्लू से बचना है तो अपनाएं ये तरीके!

Vasundhra
7 years ago

Read why women tend to gossip more than men

Shivani Arora
7 years ago
Exit mobile version