अगर रिलायंस जियो के यूजर किसी कारण बस निर्धारित तिथि 15 अप्रैल तक रिचार्ज नहीं करा पाने के कारण अब जियो की सुविधा से महरूम हैं तो जियो प्राइम प्रीपेड यूजर्स के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Jio.com पर कई प्लान्स दिए गये हैं। इस समय वेबसाइट पर तीन प्लान्स दिखाई दे रहे हैं जिनमें से दो धन धना धन ऑफर वाले प्लान हैं।

जियो का पहला प्लान :

  • Jio का पहला प्लान 149 रुपये का है।
  • इस प्लान के अंतर्गत अनलिमिटेड लोकल और STD वॉयस कॉलिंग, 2 जीबी 4जी डाटा, 300 लोकल और STD SMS दिए जाएंगे।
  • साथ ही जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा, इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।

जियो का दूसरा प्लान :

  • Jio का दूसरा प्लान 309 रुपये का है।
  • पहली कैटेगरी First recharge और दूसरी Subsequent Recharge की है।
  • First recharge – इस कैटेगरी में  धन धना धन ऑफर का लाभ मिलेगा।
  • इसके तहत अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल, एसएमएस और डाटा दिया जाएगा।
  • यूजर 1 दिन में 1 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर इस्तेमाल कर पाएंगे। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होगी।
  • Subsequent Recharge – इसमें भी यूजर को First recharge वाली सभी सुविधाएं मिलेंगी।
  • इसमें अंतर बस इतना है कि इसकी वैधता  84 दिनों की जगह 28 दिन की होगी।

जियो का तीसरा प्लान :

  • Jio का तीसरा प्लान 509 रुपये का है।
  • इसमें भी First recharge और दूसरी Subsequent Recharge की कैटेगरी दी गई है।
  • First recharge – वाले यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और डाटा दिया जायेगा।
  • इसमें 2 जीबी डाटा प्रतिदिन 4जी स्पीड पर मिलेगा।
  • इस प्लान वैधता 84 दिनों की होगी।
  • Subsequent Recharge – वाले यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और डाटा मिलेगा।
  • इसके अंतर्गत 2 जीबी डाटा प्रतिदिन 4जी स्पीड पर लाभ उठा सकते हैं।
  • इस पैक की वैधता 28 दिनों की होगी।
  • इस प्लान में First recharge यूजर्स को 168 जीबी 4जी डाटा और Subsequent Recharge यूजर्स को 56 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें