इंटरनेशनल शूटिंग स्पोट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज जीतू रॉय ने कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही जीतू के फाइनल में कुल 216.7 अंक है और वह पोडियम में तीसरे स्थान पर है।
जीतू रॉय ने स्वर्ण जीता-
- आईएसएसएफ में निशानेबाज जीतू रॉय ने 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक अपनी झोली में डाला।
- जीतू इस टूर्नामेंट में कुल 216.7 अंकों के साथ पोडियम में तीसरे स्थान पर है।
- इस टूर्नामेंट की पहली सीरीज में जीतू 8.8 अंक के साथ सातवें स्थान पर थे।
- दूसरी सीरीज में एक बार 10 अंक और दो बार 10.6 का निशाना लगाकर शानदार वापसी की।
- सीरीज के अंत में जीतू 98.7 अंक के साथ छठे स्थान पर रहे।
- इस टूर्नामेंट में दो अन्य भारतीय निशानेबाज अमनप्रीत सिंह और ओमकार सिंह एयर पिस्टल स्पर्धा में शामिल थे।
- लेकिन ये निशानेबाज क्वालीफिकेशन चरण से आगे नहीं बढ़ सके।
- इस स्पर्धा में जापान के तोमोयुकी मातसुदा ने स्वर्ण पदक जीता।
- तोमोयुकी ने 240.1 अंक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
- इसके बाद वियतनाम के होआंग ने रजत पदक अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन में हीना सिद्धू और जीतू राय ने जीता स्वर्ण
यह भी पढ़ें: विराट कोहली बने सर्वश्रेष्ठ कप्तान, 12 टेस्ट में से 9 जीते
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#10m Air Pistol event
#air pistol
#bronze
#ISSF Shooting World Cup
#ISSF World Cup
#Jitu Rai
#jitu rai wins bronze issf world cup
#Jitu Rai wins bronze medal
#Jitu Rai wins bronze medal in ISSF World Cup
#Medal
#Shooting World Cup
#आईएसएसएफ
#आईएसएसएफ 2017
#इंटरनेशनल शूटिंग स्पोट्स फेडरेशन
#इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन