विश्व किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट तजमुल इस्लाम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो डाला था जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर सरकार से खिलाड़ियों की मूल सुविधाओं को लेकर आवाज़ उठाई थी। उन्होंने इस वीडियो में अली स्पोर्ट्स अकादमी में खेल और खिलाड़ियों के लिए मूल सुविधाओं की मांग की थी। जम्मू-कश्मीर की तजमुल इस्लाम के इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जम्मू-कश्मीर खेल परिषद् ने अली अकादमी को 10 लाख रूपये की राशि दी है।

पूरी हुई तजमुल की दरकार-

  • गोल्ड मेडलिस्ट तजमुल इस्लाम ने राज्य सरकार से खेल अकादमी की मूल सुविधाओं की मांग की थी।
  • इसके साथ ही उन्होंने वीडियो भी जारी किया है।
  • वीडियो में वो अली स्पोर्ट्स अकादमी की हालात से भी वाकिफ कराती हैं।
  • अब तजमुल इस्लाम की दरकार को पूरा करते हुए खेल परिषद् ने अली अकादमी को 10 लाख रूपये दिए हैं।
  • तजमुल इस्लाम के इस वीडियो को लेकर खेल मंत्री विजय गोयल ने भी अपनी बात रखी थी।
  • खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा था, ‘तजमुल इस्लाम की बातों का संज्ञान लिया जाये और उनकी ज़रूरतों को पूरा किया जाए।’
  • बता दें कि नौ साल की ताजमूल इस्लाम ने 2016 किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था।

यह भी पढ़ें: विश्व किकबॉक्सिंग चैंपियन तजमुल इस्लाम कर रहीं एक इंडोर अकादमी की मांग

यह भी पढ़ें: खेल मंत्री विजय गोयल ने दिया तजमुल इस्लाम के वीडियो का जवाब

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें