कभी-कभार आँखों के सामने कुछ ऐसे नजारे दिख जाते हैं, जो हमारे रोंगटे खड़े कर देते हैं. वहीँ देखने के बाद हम सोचते रह जाते हैं कि आखिर ये कैसे हो रहा है और क्यों हो रहा है. जी हां ऐसा ही कुछ मानवता को शर्मसार कर देने वाला नजारा जोधपुर (jodhpur recognition) में देखने को मिला है. बता दें कि कुछ लोग यहाँ एक लड़की के बाल पकड़ कर गहरे पानी में जबरन बार बार डुबा रहे थे और इसकी वजह जन कर आप दंग रह जायेंगे.
जाने पूरा मामला :
- बता दें, जोधपुर मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरू बालीनाथ की समाधि स्थल पर आस्था का सैलाब उमड़ रहा है.
- जी हां इस मौके पर यहाँ विशाल भव्य मेला लगता है.
- जिसमे देशभर से बड़ी संख्या में लोग जोधपुर पहुंच चुके है.
- लेकिन मेले में आने वाले लोगों की ऐसी मान्यता देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे.
- बता दें कि लोगों को मानना है कि यहां बने तालाब परचा नाडी में डुबकी लगाने से बुरी आत्मा से छुटकारा मिल जाता है.
- वहीँ बीते दिन सुबह दिल्ली से कुछ लोग एक लड़की को लेकर परचा नाडी पहुंचे थे.
बुरी तरह कांपने लगी लड़की:
- बता दें कि परचा नाडी के पास पहुँचते ही ये लड़की बुरी तरह से कांपने लगी.
- इसके बाद जो हुआ वह दृश्य किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है.
- जी हां लड़की के परिजनों ने ही कुछ स्थानीय युवकों के सहयोग से लड़की को पकड़ कर जबरन पानी में उतार दिया.
- बता दें कि लड़की चिल्लाती रही, लेकिन फिर भी ये लोग उसके साथ ऐसा करते रहे.
- वहीँ इन लोगों ने बाबा के जयकारों के बीच उसके बाल पकड़ पानी में कई डुबकी लगवा दी.
- सच में मानवता को शर्मसार कर देने वाला ये नजारा था.
- वहीँ इस पर लड़की के परिजनों का कहना था कि इसमें बुरी आत्मा का साया है.
- ऐसा करने से और बाबा की शरण में आने से इसे बुरी आत्मा से छुटकारा मिल जाएगा.