दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज फील्डर जोंटी रोड्स ने शुक्रवार को कहा कि भारत दौरे पर आ चुकी इंग्लैंड टीम के लिए यह दौरा काफी मुश्किल होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच नौ नवंबर से राजकोट में खेला जाएगा. इंग्लैंड को टेस्ट श्रृंखला के अलावा तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच भी खेलने हैं.

‘मुश्किल साबित होगी श्रृंखला’-

  • जोंटी रोड्स इंडियन जूनियर प्लेयर्स लीग (आईजेपीएल) के प्रतिभा खोज कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर आए थे.
  • उन्होंने संवाददाताओं से कहा , ‘यह इंग्लैंड के लिए मुश्किल श्रृंखला साबित होगी.’
  • उन्होंने कहा, ‘पांच मैचों की श्रृंखला के लिए भारत में होना शारीरिक और मानसिक रूप से कड़ी चुनौती है क्योंकि आप वहां हैं जहां के हालात आपके लिए सहज नहीं हैं.’
  • रोड्स का मानना है कि टी-20 क्रिकेट सिर्फ आतिशी बल्लेबाजी तक सीमित नहीं है.
  • इसमें योग्यता और तकनीक की भी उतनी ही जरुरत है.
  • रोड्स ने कहा की काफी लोग टी-20 क्रिकेट के खिलाफ थे.
  • उनका मानना था कि यह वास्तविक क्रिकेट नहीं है लेकिन यह ऐसे खिलाड़ियों को सामने लेकर आई जो भविष्य में आपकी टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे.
  • उन्होंने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के शानदार फॉर्म की तारीफ भी की.
  • उन्होंने कहा कोहली सीमित ओवरों में खेलने वाला बल्लेबाज है.
  • वो एक अच्छे टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी भी हो सकते है.

यह भी पढ़ें: B’day Special: 28 के हुए विराट, अलग है इनकी पहचान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें