भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने हैदराबाद में अपनी बैडमिंटन अकादमी लांच करने की घोषणा की है। ज्वाला गुट्टा ने युवा प्रतिभा को निखारने के लिए इस अकादमी को लांच करने की घोषणा की। इस अकादमी को वेलनेस लैब्स एएलपी के साथ मिलकर बनाया गया है।

‘खेल को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया’-

  • स्टार खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने कहा कि अब युवा खिलाड़ी करियर विकल्प में बैडमिंटन को गंभीरता से ले रहे है।
  • उन्होंने बताया कि यह अकादमी युवा प्रतिभा की खोजेगी, उसे निखारेगी और ट्रेनिंग मुहैया कराएगी।
  • इस अकादमी में एक भारतीय और एक अंतर्राष्ट्रीय कोच होगा।
  • अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन सुविधाएं दी जाएंगी।
  • इसके साथ ही खिलाड़ियों को वैश्विक टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा की बेहतर तैयारी दी जाएगी।
  • ज्वाला गुट्टा अपनी इस अकादमी का विस्तार मुंबई, कोलकाता, दिल्ली और बेंगलुरू में करेगी।
  • इसमें कुल निवेश करीब 20 करोड़ होगा।
  • इसके अलावा अकादमी अच्छे खिलाड़ियों को विदेशी कार्यक्रम में भी भेजेगी।
  • अकादमी स्कूलों के परिसर में ही केंद्र खोलने के लिए स्कूलों से साझेदारी करेगी।
  • जमीनी स्तर पर स्थानीय स्कूलों में प्रतिभा खोजने में ध्यान लगाएगी।

यह भी पढ़ें: किंग्स इलेवन पंजाब की कमान अब इस ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी के नाम

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने भारतीय कप्तान विराट और कोच कुंबले पर लगाये गंभीर आरोप

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें