भारत ने शुक्रवार को द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले जा रहे कबड्डी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड को 73-20 से करारी शिकस्त दी. भारत कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में पहुंच गया है, अब भारत का मुकाबला फाइनल में शनिवार को ईरान से होगा.

फाइनल मुकाबला आज-

  • पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ईरान ने कोरिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है.
  • अहमदाबाद में दूसरे सेमीफ़ाइनल में भारत और थाईलैंड के बीच मुकाबला हुआ.
  • मेजबान भारत ने आसान प्रतिद्वंदी थाईलैंड को 53 अंकों के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
  • इसमें भारत ने थाईलैंड को 73-20 के अंतर से रौंद दिया.
  • अब फाइनल में भारत और ईरान का आमना-सामना होगा.
  • कबड्डी विश्व कप-2016 का फाइनल आज रात आठ बजे खेला जाएगा.
  • मौजूदा चैम्पियन भारत और ईरान के बीच द एरेना बाय ट्रांसस्टेडियम में ज़ोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा.
  • आज कबड्डी के दो दिग्गज विश्व विजेता बनने के लिए एक दूसरे से जोर आजमाइश करेंगे.
  • कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत ने अपने ग्रुप मैचों में सिर्फ दक्षिण कोरिया के हाथों हार का सामना किया था.
  • इसके बाद के ग्रुप मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है.
  • अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के इंडिया टूर का शेड्यूल अनाउंस

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें