इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को लाइफटाइम प्रेसिडेंट बनाने का फैसला रद्द कर दिया है. मालूम हो कि सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला पर भ्रष्टाचार के आरोप है. इसी मामले का विवाद बढ़ने पर आईओए ने यह फैसला किया है.

चौटाला-कलमाड़ी को लाइफटाइम प्रेसिडेंट बनाने का फैसला रद्द-

  • आईओए के प्रेसिडेंट एन. रामचंद्रन ने कहा कि चेन्नई में हुई एजीएम में कलमाड़ी और चौटाला को आईओए का लाइफटाइम प्रेसिडेंट बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं था.
  • बता दें कि कलमाड़ी और चौटाला को आईओए की यह जिम्मेदारी सौंपे गई थी.
  • जिसके बाद सरकार ने ओलंपिक एसोसिएशन को 28 दिसंबर को शो-कॉज नोटिस जारी किया था.
  • तय वक्त में जवाब न दे पाने पर आईओए ने सरकार से 15 दिन का वक्त मांगा था.
  • उसका कहना था कि एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एन. रामचंद्रन अभी देश से बाहर हैं.
  • इस पर खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा था कि सरकार गलत चीज़ों का समर्थन नहीं कर सकती.
  • सरकार के नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया गया.
  • बल्कि 15 दिन का वक्त और मांगा गया.
  • इसलिए सरकार ने फैसला किया है कि जब तक इन नियुक्तियों को वापस नहीं लिया जाता तब तक एसोसिएशन सस्पंेड रहेगा.
  • कलमाड़ी पर कॉमनवेल्थ खेल में घोटाले के आरोपी हैं.
  • उन्होंने इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद यह आईओए का लाइफटाइम प्रसिडेंट बनने से मना कर दिया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें