बॉलीवुड एक्ट्रैस कंगना राणावत आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही है। 23 मार्च 1987 को कंगना का जन्म हिमाचल प्रदेश के छोटे शहर में हुआ था। हिमाचल के छोटे से शहर से निकलकर बी-टाउन में अपने बोल्ड किरदार, एक्टिंग और पर्सनल लाइफ के दम पर उन्होंने अपनी ख़ास जगह बनाई है। अपनी फिल्मों के लिए 3 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं कंगना अपने बड़बोलेपन के लिए भी इंडस्ट्री में मशहूर हैं। आज हम आपको कंगना से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बतायेंगे जिन्हें सुनकर यकीनन हर कोई हैरान रहह जाएगा।

ऋतिक से रहा है अफेयर :

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ ब्रेकअप और कोल्ड वॉर पर कंगना ने कहा था कि यह सबके लिए जरूरी है कि लव-अफेयर्स के दौरान उन यादों को संजो कर रखें।

kangana ranaut birthday

उन्होंने कहा था कि चाहे पार्टनर के साथ सेक्स के दौरान पेंटी में स्पर्म के दाग लगे हों या उनके द्वारा दिए हुए गिफ्ट्स हों।

kangana ranaut birthday

2015 में कंगना ने कहा था कि इंटीमेट सीन्स देने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

kangana ranaut birthday

करियर के शुरुआत में कंगना ने बताया था कि 18 की उम्र में क्रीमी रोल करना चाहती थी।

kangana ranaut birthday

मुझे नहीं लगता किसी A-लिस्ट एक्टर ने मेरे बराबर B-ग्रेड फिल्में की होंगी।

kangana ranaut birthday

आज मैंने 50-50 दोनों तरह की फिल्में की है।

kangana ranaut birthday

आशिकी 3′ से बाहर किए जाने वाली खबरों कंगना ने कहा था कि मुझे समझ नहीं आता कि एक्स-ब्वॉयफ्रैंड अटेंशन पाने के लिए ऐसी मूर्खता भरी चीजें क्यों करते हैं ?

kangana ranaut birthday

एक्स पर कंगना ने कहा था कि मैंने डॉक्टर, एक्टर और मॉडल को डेट किया है।

kangana ranaut birthday

दुर्भाग्य से कई आदमियों से मेरा अफेयर रहा।

kangana ranaut birthday

लेकिन सभी से एक-जैसी चीजें सीखने को मिली।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें