कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍टेडियम को आइपीएल के मौजूदा सीजन के एक मैच की मेजबानी करने का मौका मिल सकता है। कानपुर दो मैचों की मेजबानी करना चाहता था लेकिन अब उसे केवल मैच से ही संतोष करना पड़ेगा।green park stadium

मैच की कटौती का मुख्‍य कारण शहर में एक ही पांच सितारा होटल का होना है। उत्‍तर प्रदेश क्रिकेट संघ के एक अधिकारी के मुताबिक 19 मई को गुजरात लायंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होने वाले मैच के आयोजन की पूरी संभावना कानपुर में है। इसके अलावा भी 21 मई को गुजरात लांयस और मुंबई इंडियंस के मैच की मेजबानी का प्रस्‍ताव भी दिया गया है। लेकिन शहर के एकमात्र पांच सितारा होटल में सीमित कमरों के कारण एक ही समय में तीन टीमों का ठहरना मुश्किल है, जिससे दूसरे मैच की मेजबानी की उम्‍मीद बेहद कम है।

बताते चले कि ग्रीनपार्क में आइपीएल मैच की मेजबानी को हरी झंडी बीसीसीआइ की तकनीकी टीम स्‍टेडियम का मुआयना करने के बाद देगी। यह टीम कब ग्रीन पार्क आएगी इसका फैसला अभी तक नहीं किया गया है। अगर आइपीएल का मैच कानपुर में होता है तो पूरी सभांवना है कि ग्रीनपार्क में काफी बड़ी तादात में किक्रेट प्रेमी अपने अपने स्‍टारों को देखने आयेंगे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें