Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

हार्ट अटैक से टीवी के इस मशहूर एक्टर का 26 वर्ष में निधन

karan paranjape

karan paranjape

ये साल 2018 बॉलीवुड के लिए काफी दुःख से भरा रहा है। इस साल की शुरुआत से कई मशहूर फ़िल्मी हस्तियों के निधन की खबरें आ रही हैं। मनोरंजन की दुनिया ने कई बड़े और ख़ास लोगो को खो दिया है। आज भी लोग अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत के सदमे से उबर नहीं पाए हैं। एक बार फिर से बॉलीवुड के बाद अब टीवी इंडस्ट्री पर दुःख के काले बादल छा गए हैं। एक टीवी अभिनेता के कम उम्र में अचानक निधन से पूरा टीवी जगत सदमे में डूबा हुआ हैं। ये खबर सुनकर यकीनन हर कोई हैरान और स्तब्ध रह जाएगा।

करण परांजपे का हुआ निधन :

टीवी की दुनिया के मशहूर अभिनेता करण परांजपे अपने ऑनस्क्रीन किरदार जिग्नेश उर्फ़ जग्गी के नाम से ज्यादा फेमस हैं।

करण ने पॉपुलर शो ‘दिल मिल गए’ में जिग्नेश उर्फ़ जग्गी का रोल प्ले किया था।

इसमें करण हॉस्पिटल में एक मेल नर्स का रोल अदा कर रहे थे। इस रोल को दर्शको ने काफी पसंद किया था और वो काफी लड़कियों के क्रश भी हुआ करते थे।

करण अपनी माँ के साथ रहते थे। 25 मार्च को वो अपने कमरे में सोने गए मगर जब जब उनकी माँ करण को उठाने कमरे में गई तो वो उन्हें अचेत हालत में मिले।

 

उनकी माँ काफी घबरा गयी और तुरंत एम्बुलेंस बुलवाई। मगर डॉक्टर ने वहां पर बताया कि करण को नींद में हार्ट अटैक आ गया।

माँ-बाप की इकलौती संतान थे करण :

टीवी अभिनेता करण अपने परिवार के एकलौते बेटे थे। उनका कोई भाई या बहन नहीं था।

करण की मौत के बाद से उनका परिवार सदमे में डूबा हुआ है। करण की माँ के अनुसार, उनका बेटा बहुत अच्छे स्वाभाव का था।

वो सबसे अच्छे से बात करता और अपने काम को लेकर काफी जुनूनी रहा करता था।

करण परांजपे की मौत की खबर सबसे पहले साथी कलाकार करण वाही ने दी।

उन्होंने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा कि ‘प्रिय जिग्स तुम बहुत याद आओगे.’ उनके इस ट्वीट के बाद धीरे धीरे ये खबर आग की तरह फ़ैल गई।

Related posts

Photos: KGMU के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सीएम योगी ने उद्घाटन किया

Srishti Gautam
6 years ago

वीडियो: बीच सड़क पर चलती गाड़ियों के बीच फंस गया बच्चा और फिर….

Shashank
7 years ago

आईपीएल 10 में लगी बोलियों से खुला इन खिलाड़ियों की किस्मत का ताला

Namita
7 years ago
Exit mobile version