टीवी के मशहूर सीरियल एफआईआर की लीड एक्ट्रेस कविता कौशिक ( Kavita Kaushik ) इन दिनों अपने पति के साथ गोवा घूम रही हैं। यही नहीं वह सोशल मीडिया पर अपने ट्रिप की जबरदस्त तस्वीरें भी पोस्ट कर रही हैं। कभी बिकिनी पहन कर दिखाई दे रहीं हैं तो कभी योगा करते दिख रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि ये चंद्रमुखी चौटाला हैं। कविता की ये तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

तस्वीरें हो रही वायरल :

  • टीवी अभिनेत्री कविता कौशिक ने इंस्टाग्राम पर एक बिकिनी की फोटो पोस्ट कर बॉडी शेमिंग के बारे में लिखा था।

https://www.instagram.com/p/BiBpDQPA3d7/?taken-by=ikavitakaushik

  • उन्होंने बताया था कि उनको सर्वाइकल हैं और उनकी ये बीमारी उनको चक्रासन करने से नहीं रोक सकती है।

https://www.instagram.com/p/Bh89mFrgLIj/?taken-by=ikavitakaushik

  • चंद्रमुखी चौटाला ने कैप्शन में लिखा था कि वह चक्रासन करते हुए फोटो खींच कर अपलोड करेंगी।

https://www.instagram.com/p/Bh3gOqJgh6_/?taken-by=ikavitakaushik

  • इतना ही नहीं चंद्रमुखी चौटाला का ऐसा हॉट अंदाज सभी को बेहद पसंद आ रहा है।

https://www.instagram.com/p/Bhd8AtmA6YE/?taken-by=ikavitakaushik

  • तस्वीरों में कविता अपने पति रोनीत बिस्वास के साथ गोवा में वेकेशन एंजॉय करती दिख रही हैं।

https://www.instagram.com/p/Bhb0WlPArLV/?taken-by=ikavitakaushik

  • उन्होंने अपनी हालिया बोल्ड तस्वीरों को अपने चाहने वालों के लिए सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।

https://www.instagram.com/p/BhGz7fAgZ6b/?taken-by=ikavitakaushik

  • टीवी अभिनेत्री इन तस्वीरों में बिकनी में भी नजर आ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/Bf50bUVgxAm/?taken-by=ikavitakaushik

  • पति रोनीत के साथ अभिनेत्री समुंदर के किनारे से अपना खास वक्त एंजॉय कर रही हैं।

https://www.instagram.com/p/BfczA8LAuea/?taken-by=ikavitakaushik

  • कविता कौशिक ने ‘डॉ. भानुमति ऑन ड्यूटी’ सीरियल में भी काम किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें