बॉलीवुड में वैसे तो कई हीरोइनें हैं जो अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं मगर मशहूर बॉलीवुड और पॉलीवुड एक्ट्रैस कायनात अरोड़ा अपनी लुक को लेकर दुनिया भर में सुर्खियों में बनी ही रहतीं हैं। विवेक ओबराय, आफताब और रितेश देशमुख जैसे हीरों के साथ ग्रैंड मस्ती जैसी बेहतरीन मूवी में काम करने के बावजूद आज कायनात को कहीं काम नहीं मिल रहा है। इन दिनों वे अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं जिनकी तस्वीरें तेजी से वायरल होती हुई दिखाई दे रही हैं।

अक्षय के साथ कर चुकी हैं काम :

  • बॉलीवुड अभिनेत्री कायनात अरोड़ा अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘खट्टा-मीठा’ में काम कर चुकीं हैं।

https://www.instagram.com/p/Bgrdh8sFmSi/?taken-by=ikainaatarora

  • कायनात अरोड़ा ने मॉडलिंग करने के बाद बॉलीवुड का रास्ता चुना है।

https://www.instagram.com/p/BgaqQhDFqG_/?taken-by=ikainaatarora

  • उन्होंने बताया कि वो बचपन से एक्ट्रैस बनना चाहती थीं।

https://www.instagram.com/p/BfmlGEzFYZO/?taken-by=ikainaatarora

  • कायनात अरोड़ा ने फिल्मों के अलावा कई विज्ञापनों में भी काम किया है।

https://www.instagram.com/p/BfBNmDMFWh2/?taken-by=ikainaatarora

  • साथ ही कायनात अरोड़ा पंजाबी फिल्म में भी काम कर चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/Be01hpLFjbp/?taken-by=ikainaatarora

  • बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें अब काम नहीं मिल रहा है।

https://www.instagram.com/p/BdMm7yQFjwz/?taken-by=ikainaatarora

  • बता दें कि कायनात अरोड़ा दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती की कजिन हैं।

https://www.instagram.com/p/BdYrSWVFQNl/?taken-by=ikainaatarora

  • बीते दिनों उन्होंने लेटेस्ट फोटोशूट कराया जो कि कुवैत में शूट हुआ है।

https://www.instagram.com/p/BfgkgGMFYLJ/?taken-by=ikainaatarora

  • यह फोटोशूट कायनात ने अल्लावी सिंगर के साथ कराया है।

https://www.instagram.com/p/BeR-FGjFHER/?taken-by=ikainaatarora

  • इस फोटोशूट की तस्वीरों में कायनात बहुत ही खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही है।

https://www.instagram.com/p/BcIh_5-lWAK/?taken-by=ikainaatarora

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें