इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अपनी टीम को भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में क्रिकेट के हर फॉर्मेट में करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन से बचकर रहने की चेतावनी दी है.

‘कोहली अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं’-

  • पीटरसन ने कहा कि इंग्लैंड को शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज विराट कोहली को भी रोकने का तरीका निकालना होगा.
  • कोहली की तुलना कई बार  इंग्लैंड के जो रूट से की जाती है.
  • पीटरसन ने कहा, ‘कोहली शानदार बल्लेबाज हैं.’
  • उन्होंने कहा कि रूट के आंकड़े भी बढ़िया हैं लेकिन दोनों में किसी भी तरह की तुलना ठीक नहीं होगा.

‘अश्विन से रहना होगा सावधान’-

  • पीटरसन ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चेन्नई के गेंदबाज अश्विन से सावधान रहना होगा.
  • अश्विन ने भारत के लिए खेले गए 22 टेस्ट मैचों में 153 विकेट लिए हैं.
  • पीटरसन ने एक मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में अश्विन की तारीफ की.
  • उन्होंने कहा, ‘अश्विन एक शानदार गेंदबाज हैं. उनके पास काफी विविधता है.’
  • आगे उन्होंने कहा, ‘वह हमेशा आक्रामक रहते हैं और बल्लेबाज को छकाने की कोशिश करते हैं.’

 यह भी पढ़ें: सौरभ गांगुली की भविष्यवाणी, इंग्लैंड को दी सचेत रहने की सलाह

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें