नटकुर-चन्द्रावल स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ काॅलेजेज में वार्षिक स्पोर्टस इवेन्ट के दूसरे दिन कई खेलों का आयोजन किया गया. इसमें मिक्स क्रिकेट फाइनल प्रतियोगिता, बालीवाल फाइनल मैच, मैराथन, म्यूजिकल चेयर, रस्साकसी, जलेबी दौड, कबड्डी समेत कई खेल का आयोजन किया गया. इसके साथ ही प्रतियोगिता के अंत में कालेज के डायरेक्टर सशक्त सिंह ने इस सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया.

दूसरे दिन चला लड़कियों के बल्ले का जादू-

  • मिक्स क्रिकेट फाइनल प्रतियोगिता की शुरूआत विशेष अतिथि पूर्व राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाडी राम कुमार ने क्रिकेट बैट से बाॅल को मार कर की.
  • स्पोर्ट्स इवेंट में दूसरे दिन की शुरूआत, मिक्स क्रिकेट मैच नालंदा और उज्जैन हाउस के बीच हुआ.
  • इस मैच में लड़कियों के बल्ले का जादू चला.
  • इस मैच में उज्जैन हाउस ने बाजी मारी.

बालीवाल मैच में नालंदा रही विजेता- 

  • बालीवाल फाइनल मैच की शुरूआत ओलम्पियन श्री रनवीर सिंह ने सर्विस करके किया.
  • अपने सम्बोधन में उन्होने सभी प्रतिभागियो की खेल भावना को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया.
  • बालीवाल मैच वल्लभी और नालंदा के बीच हुआ.
  • इस मैच में विजेता टीम नालंदा रही.

[ultimate_gallery id=”65262″]

प्रतिभागियों और शिक्षकों ने भी बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा-

  • इसके बाद मैराथन, म्यूजिकल चेयर, रस्साकसी, जलेबी दौड, कबड्डी समेत कई खेल हुए.
  • इन खेलों में सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.
  • कबड्डी का मैच तक्षशिला और उज्जैन हाउस के बीच हुआ.इस मैच में उज्जैन हाउस ने बाजी मारी.
  • जलेबी दौड में समीक्ष सिंह चैहान (नालंदा हाउस) ने बाजी मारी.
  • रस्साकसी (ब्याज एवं गर्ल्स) प्रतियोगिता की विजेता टीम तक्षशिला रही.

इन्होंने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल-

  • प्रतिभागियों का मनोबल बढाने के लिए विशेष अतिथि राम कुमार (पूर्व राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाडी), मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन पुरस्कार विजेता रनवीर सिंह (पूर्व ओलम्पियन एवं कैप्टन, भारतीय बालीवाल टीम), विशेष आमंत्रित अतिथि हरैया विधायक अजय सिंह, डायरेक्टर अभय सिंह, मानव विकास एवं सेवा संस्थान कालेज के चेयरमैन के.जी. सिंह और निदेशक सशक्त सिंह मौजूद रहे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें