हम आपको बता दें हिन्दुओं में दीपावली का त्योहार बहुत बड़ा माना गया है दीपावली में लोग अपने-अपने घरों की सफाई कर के लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं हम आपको लक्ष्मी जी की पूजा विधि बताते हैं।

पूजन विधि :

  • हम आपको बता दें सबसे पहले चौकी पर लक्ष्मी व गणेश की मूर्तियां रखें उनका मुँह पूरब या पश्चिम में रहे.
  • आप को लक्ष्मीजी, को गणेशजी की दायें ओर रखना होगा.
  • पूजा करने वाला व्यक्ति मूर्तियों के सामने की तरफ बैठें.
  • कलश को लक्ष्मीजी के पास चावलों पर रखें.
  • नारियल को लाल चुनरी या वस्त्र में इस प्रकार लपेटें कि नारियल का आधा भाग दिखाई देता रहे व इसे कलश पर रखें.
  • आपको यह नहीं पता होगा कलश वरुण का प्रतीक है.
  • आपको दो बड़े दीपक पूजा के स्थान प रखने होंगे एक घी का, और दूसरा तेल का.
  • एक दीपक चौकी के दाईं ओर रखें व दूसरा मूर्तियों के चरणों में और एक दीपक गणेशजी के पास रखें.
  • मूर्तियों वाली चौकी के सामने छोटी चौकी रखकर उस पर लाल कपड़ा बिछाएं.
  • कलश की ओर एक मुट्ठी चावल से लाल कपड़े पर नवग्रह की नौ ढेरियां बनाएं.
  • गणेशजी की ओर चावल की सोलह ढेरियां बनाएं ये सोलह मातृक   का प्रतीक हैं.
  • नवग्रह व सोलह मातृक के बीच स्वस्तिक का निशान बनाएं.
  • इसके बीच में सुपारी रखें व चारों कोनों पर चावल की ढेरी रखे.
  • सबसे ऊपर बीचोंबीच ॐ लिखें। छोटी चौकी के सामने तीन थाली व जल भरकर कलश रखें.
  • थालियों की नियम अनुसार व्यवस्था करें- ग्यारह दीपक, खील, बताशे, मिठाई, वस्त्र, आभूषण,.
  • चन्दन, सिन्दूर, कुंकुम, सुपारी, पान, फूल, दुर्वा, चावल, लौंग, इलायची, केसर-कपूर, हल्दी-चूने का लेप,
  • सुगंधित पदार्थ, धूप, अगरबत्ती, एक दीपक अब विधि-विधान से पूजन करें।

यह भी पढ़ें :कम पैसों में अब हवाई यात्रा का भरपूर मजा उठाए!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें