हम आपको बता दें आज के ज़माने में सबसे बड़ा कोई है तो वो है पैसा अगर पैसा हैं, तो आपको कोई भी तकलीफ़ नहीं होने वाली और पैसा नहीं हैं तो आपको कोई पूछने वाला नहीं पैसा आपको ऐसी दुनिया दिखा सकता है, जो शायद आपने सिर्फ सपनों में देखी होगी कुछ लोग आपको ऐसे भी मिलेंगे, जो कहते हैं कि पैसे से हर तरह की ख़ुशी हासिल नहीं की जा सकती, यह तो सही बात है. पर क्या खाली जेब से आप ज़िंदगी के मज़े ले सकते हैं

देखिये अपने हाथों की रेखाए:

  • हम आपको बताते हैं की आपके हाथो में ही लिखा होता की आपके पास पैसा रहेगा या नहीं .
  • हथेलियों को पढ़ कर भविष्यवाणी करना तो बहुत पहले से चला आ रहा है.
  • लेकिन भारत, चीन और सुमेरिया समेत कई देशों में इसकी जड़ें फैली हुई हैं.
  •  हम आपको बता दें आपके हाथ की सबसे पहली रेखा जो होती है,.
  • जो आपके अंगूठे के आधार से शुरू होती है और तर्जनी तक जाती है,.
  • ये आपके पैसे कमाने के स्वाभाविक कारणों का खुलासा करती है.
  • अंगूठे से शुरू होकर छोटी उंगली तक जाने वाली रेखा परिवार द्वारा मिलने वाले धन से जुड़ी होती है.
  • जो रेखा अंगूठे से लेकर बीच की ऊंगली तक जाती है, उससे पता चलता है कि आपकी कमाई बिजनेस  डील्स से होगी.
  • चौथी रेखा अंगूठे से नहीं शुरू होती, बल्कि ये मस्तिष्क रेखा से शुरू होती है और फेम लाइन पर खत्म होती है.
  •  इससे ये पता चलता है कि अचानक ही पैसे आने की संभावना हैं.
  •  हथेलियों की प्रमुख चार लाइनों के बीच अगर किसी व्यक्ति को त्रिभुज जैसा कुछ बनता प्रतीत होता है,.
  •  तो ये धन के आने की सुचना देती है अगर त्रिभुज बनता न दिख रहा हो, तो ये बुरा संकेत माना जाता है.
  •  बस हाथ की लकीरें ही नहीं, बल्कि अंगूठे भी आपकी आर्थिक स्थिति के बारे में बहुत सी जानकारियां देते हैं.
  • अपने दाएं हाथ के अंगूठे को बाकी ऊंगलियों से दबाइए. अगर आपका अंगूठा आसानी से मुड़ जाता है.
  • इस दौरान बाक़ी ऊंगलियों के बीच रिक्त स्थान बच जाता है, तो ये आपके खर्चीले होने की निशानी है.
  • अगर अंगूठे को मुड़ने में कठिनाई होती है तो आप बचत करने में विश्वास करते हैं और कंजूस हैं.
  • हाथों में कुछ ऐसे संकेत छिपे होते हैं, जो बताते हैं कि आपकी सोयी किस्मत कभी भी जाग सकती है.

यह भी पढ़ें :क्या आपने कलौंजी की औषधि के बारे में कभी सुना है!

यह भी पढ़ें :दिल्ली में बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप से आंकड़ा 60 के पार!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें