प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आने के बाद से अच्छे दिन की बात कर रहे हैं और डिजिटल इंडिया का नारा दे रहे हैं। पीएम मोदी का डिजिटल इंडिया का नारा और अच्छे दिन की बात गेम की दुनिया में सफल होती नजर आ रही है। देश ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है। बता दें कि साल 2021 तक गेम खेलने वालों की संख्या 36 करोड़ डॉलर से बढ़कर 1 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है जोकि 20 फीसदी वृद्धि की दर है।
केपीएमजी की रिपोर्ट में दी गई जानकारी :
- बच्चे हों या बड़े आज के दौर में लगभग हर किसी को गेम खेलना बहुत है।
- ये इनके खेल का शौक और खेलने की रफ्तार ही है कि दिन प्रतिदिन देश ऑनलाइन की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
- केपीएमजी की रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई।
2021 में गेम की दुनिया में आएंगे अच्छे दिन :
- ‘ऑनलाइन गेमिग इन इंडिया 2021’ रिपोर्ट में गेम की दुनिया में अच्छे दिन आने की बात कही गई है।
- रिपोर्ट के मुताबिक कि भारतीय लोगों के ऑनलाइन गेम सर्च करने में 117 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।
- जो गेम डेवलपरों के लिए काफी बड़े मौके जैसा है।
- यह रिपोर्ट ग्लोबल मार्केट रिसर्च फर्म IMRB ने 16 भौगोलिक क्षेत्रों के 3,000 प्रतिभागियों का साक्षात्कार करने के बाद तैयार किया है।
- इस रिपोर्ट में भारत में ऑनलाइन गेमिग इंडस्ट्री की वृद्धि दर, चुनौतियों और विकास के अवसरों पर अध्ययन की है।
- इस रिपोर्ट में जनसांख्यिकीय और उनके गेमिंग वरीयता, उनके उपयोग और खर्च के पैटर्न के संदर्भ में कंज्यूमर की चाहत पर भी ध्यान दिया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2021 तक गेम खेलने वालों की संख्या
#2021 में गेम की दुनिया में आएंगे अच्छे दिन
#Digital India
#good day
#Good day in the world of gaming in 2021
#Information given in KPMG report
#KPMG Report
#Number of game players up to 2021
#online game in india
#अच्छे दिन
#केपीएमजी की रिपोर्ट
#डिजिटल इंडिया