डिस्कस थ्रो में 2010 लंदन ओलंपिक में भारत को रिप्रेजेंट कर चुकी कृष्णा पूनिया ने छेड़खानी कर रहे मनचलों को दौड़कर पकड़ा. बता दें कि कृष्णा पूनिया पद्मश्री से सम्मानित हैं और राजस्थान कांग्रेस सचिव भी हैं.

क्या है मामला-

  • घटना के समय कृष्ण रेलवे फाटक के पास खड़ी लड़कियों को कुछ लड़के छेड़ रहे थे.
  • लड़कों को छेड़खानी करते देख कृष्ण पूनिया तुरंत अपनी कार से उतरीं.
  • कृष्णा ने गाड़ी से उतरकर मनचलों को ललकारा तो दो भाग खड़े हुए.
  • इसके बाद तीसरे को कृष्ण ने दौड़ाया और करीब 50 मीटर पीछा करने के बाद पकड़ा.
  • कृष्णा को दौड़ता देख वहाँ भीड़ जमा हो गई.
  • इसके बाद कृष्णा ने पुलिस को फ़ोन कर घटना की पूरी जानकारी दी.
  • थोड़ी देर में पुलिस आई और उस मनचले को हिरासत में ले लिया.
  • घटना के बाद कृष्णा ने लड़कियों को अपनी गाड़ी में बैठाया और उन्हें घर तक छोड़ा.

krishna-poonia

महिलाओं की सुरक्षा कैसे-

  • कृष्णा ने कहा कि अगर आम नागरिक लड़कियों से छेड़खानी जैसी घटनाओं को गंभीरता से लेंगे तो इसे काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है.
  • उन्होंने महिलाओं द्वारा घेद्खानी जैसी घटनाओं पर लोगों द्वारा मूक दर्शक बने रहने पर चिंता ज़ाहिर की.
  • कृष्ण ने कहा कि हमारे समाज में यह समस्या है.
  • आगे उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले और विरोध करने वाले बहुत कम लोग हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें