मुंबई के कुश भगत एशिया यूथ शतरंज के तीनों स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं. बता दें कि कुश भगत दूसरी कक्षा के छात्र हैं और वो रैपिड, ब्लिट्ज और स्टैण्डर्ड तीनों स्पर्धाएं जीतने में कामयाब रहे.

यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय-

  • कुश भगत ने यूएई के अलआइन में खेली गई पहली वेस्टर्न एशिया यूथ शतरंज चैंपियनशिप में सभी तीनों स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया.
  • एनएसएस हिल स्प्रिंग इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने हैं.
  • कुश ने रैपिड स्पर्धा 6.5 के शानदार स्कोर से अपने नाम की.
  • ब्लिट्ज स्पर्धा में उन्होंने निर्धारित सातों राउंड खेला.
  • जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को दो स्कोर के अंतर से हराया.

kush bhagat

  • स्टैण्डर्ड स्पर्धा में भगत ने सात जीत और कुछ ड्रा के साथ अपनी स्थिति मज़बूत बनाई रखी.
  • कुश भगत में चैंपियनशिप में ज़बरदस्त प्रदर्शन कर एक भी शिकस्त नहीं खाई.
  • इस टूर्नामेंट में 20 देशों के 158 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.
  • कुश के कोच बालाजी गुत्तल ने कहा, ‘उसकी विशेष योग्यता तेज़ी से गणना करना हैं.’
  • आगे कोच ने बताया, ‘वह मैच में सटीक गणना करते हुए तेज़ी से चाल चलता रहता है.’
  • उनके अनुसार यही बात उसे दूसरों से अलग बनाती हैं.

यह भी पढ़ें: वर्ष 2016: दुनिया में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने बढ़ाया तिरंगे का मान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें