Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

OMG: नौकर ने चोरी छिपे ली मॉडल की प्राइवेट फोटो

kylie jenner private photo taken servant

kylie jenner private photo taken servant

जहाँ आज दुनिया भर में आज मॉडलिंग का नाम आगे बढ़ता जा रहा है. वहीँ खुद को फेमस ब्रांड बनाने के लिए बड़ी से बड़ी मॉडल आये दिन हॉट और बोल्ड फोटोशूट करती ही रहती हैं, लेकिन यहाँ एक मशहूर मॉडल के साथ उनके घर के नौकर ने ही ऐसी हरकत की है, जिसके बाद उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा है. बता दें की घर में चोरी छिपे इस नौकर ने मॉडल कायली की कुछ प्राइवेट तस्वीरें खिंच ली और इसके बाद उनके साथ ऐसी गंदी हरकत करने की कोशिश भी की है. 

घर के कर्मचारियों द्वारा शोषण की कोशिश:

आपको बता दें कि फेमस रियेलिटी टीवी स्टार क्रिस जेनर इन दिनों अपनी बेटी कायली की वजह से बहुत परेशान हैं.  उन्हें लगता है कि उनकी बेटी कायली का उनके ही घर के कर्मचारियों द्वारा शोषण किया जा रहा है.

बता दें कि एक फेमस वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, कायली ने अपनी मां से कहा कि उनके घर में काम करने वाले स्टाफ में से एक ने घर में ही उनकी प्राइवेट तस्वीरें खींच लीं हैं.

जिसके  वह नौकर उनका फायदा उठाने की कोशिश में लगा हुआ है और इसको लेकर कायली की माँ इसे लेकर क्रिस काफी परेशान हैं.

आपको बता दें कि क्रिस ने कहा, “मुझे कायली के लिए बुरा लग रहा है क्योंकि कोई न कोई हमेशा उनका फायदा उठाने की कोशिश करता है.”

वहीँ आगे उन्होंने कहा कि, “जब कोई अपने ही घर में वैसी तस्वीरें लेने की कोशिश करे जो नहीं ली जानी चाहिए, तो यह बेहद तनावपूर्ण होता है.”

इसके साथ ही “आप चाहते हैं कि आपके आसपास आपके भरोसेमंद लोग हों, लेकिन हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए.”

बता दें कि वह आगे कहती हैं कि, “जब आपको महसूस हो कि अपने ही बेडरूम या बाथरूम में आपकी प्राइवेसी का उल्लंघन हो रहा है तो यह बेहद परेशान करने वाली बात होती है.”

ये भी पढ़ें, साउथ एक्ट्रेस ने बॉडी पर सिर्फ साड़ी लपेट शेयर की तस्वीरें

Related posts

डेविस कप: नोवाक जोकोविच ने सर्बिया को दिलाई 2-0 से बढ़त

Namita
8 years ago

Warm welcome of Upendra Shukla by BJP Workers

Kamal Tiwari
7 years ago

SHARDA AWARDS 2019 – Bhajan Sandhya held to pay homage to Prof S P Tiwari on his 2nd death anniversary

UPORG Desk
6 years ago
Exit mobile version