आईपीएल 10 खेल के मैदान पर खिलाड़ी दर्शकों को रोमांचित करते है तो कभी-कभी दर्शक भी कुछ ऐसा कर देते है की खिलाड़ी का मनोरंजन हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ राजकोट में गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में.

मैच में देखने को मिला मजेदार नजारा-

https://www.facebook.com/IPL/posts/10154582141753634

  • आईपीएल 10 भी रोमांच और मस्ती से भरा हुआ है.
  • शनिवार को मुंबई इंडियन्स और गुजरात लायंस के बीच हुए मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हर कोई मुस्कुराया.
  • यह तब हुआ जब दो-दो मलिंगा नज़ारा आये.
  • एक मलिंगा मैदान पर था और दूसरा मलिंगा ऑडियंस में था.
  • ऑडियंस में बैठे मलिंगा हुबहू लसिथ मलिंगा की तरह लग रहा था.
  • मैदान पर लगी स्क्रीन पर जैसे ही ऑडियंस में बैठे मलिंगा को दिखाया गया सभी मुस्कुराने लगे.
  • ऐसे में लसिथ मलिंगा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
  • यह सब देख कमेंटेटर भी अपनी हसी नहीं रोक पाए और वाह, वाह कहने लगे.
  • बता दें कि शनिवार को हुए मैच में गुजरात के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 33 रन देकर 2 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: मास्टर ब्लास्टर सिर्फ नाम ही नहीं, एक युग की पहचान हैं! 

यह भी पढ़ें: IPL 10 के इतिहास में हुआ पहली बार, विराट को मिली सबसे शर्मनाक हार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें