बीते दिन डेविस कप के युगल मैच में जीत के साथ ग्रैंडस्लैम विजेता राफेल नडाल ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में एक बताया है। उन्होंने कहा कि पेस टेनिस इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है।

शानदार रहा पेस के साथ मुकाबला :

  • उन्होंने और मार्क लोपेज ने लिएंडर पेस और साकेत माइनेनी की जोड़ी को हराकर स्पेन को विश्व ग्रुप में जगह दिलाई।
  • नडाल ने कहा कि पेस ने आज के मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
  • वह युगल के सबसे बड़े सितारों में और टेनिस खेल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है।
  • राफेल ने इसके साथ बताया कि स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह शुक्रवार को रामकुमार रामनाथन के खिलाफ नहीं खेल पाए थे।

यह भी पढ़े : बीसीसीआई ने ऐतिहासिक टेस्ट के लिए पूर्व कप्तानों को किया आमंत्रित !

  • नडाल ने कहा कि यहां काफी उमस है और अभ्यास के बाद मैंने अपने होटल में लंच किया।
  • लंच के बाद ही उन्हें महसूस हुआ कि वे कोर्ट पर उतरने के लिए अभी ठीक नहीं है।
  • भारत में खेलने के अपने अनुभव पर नडाल ने कहा कि मेरे लिए यहाँ खेलना हमेशा ही ख़ास होता है।
  • भारत में वे कुछ साल चेन्नई में और पिछले साल आईपीटीएल और इस साल डेविस कप में खेले है।
  • उन्होंने कहा कि यहाँ पर उनके काफी फैन्स है जो मैच के दौरान उनका समर्थन करते है।

यह भी पढ़े : कानपुर में अपना 500वां टेस्ट मैच खेलने उतरेगी टीम इंडिया !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें