• lenovo k4 नोट के बाद कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना एक और स्मार्टफोन lenovo vibe k5 plus लॉन्च कर दिया है।

  • कम्पनी ने lenovo vibe k5 plus प्लस की कीमत 8,499 रुपये रखी है।

  • कम्पनी ने इस फोन को पिछले महीने बार्सिलोना में एमडब्‍ल्यूसी 2016 के दौरान प्रदर्शित किया गया था।

  • कंपनी ने इस फोन को सबसे पहले भारतीय बाजार में उतारा है।

  • lenovo vibe k5 plus में 5 इंच आईपीएस एलसीडी फुल एचडी डिस्प्ले  (1080×1920पिक्सल) है।

  • यह फोन एंड्रॉयड 5.1 lolipop OS पर आधारित है जो वाइब यूजर इंटरफेस के साथ काम करता है।

  • K4 नोट और vibe X3 की तरह K5 plus भी थियेटर एक्स टेक्नोलॉजी के साथ लांच हुआ है।

lenovo vibe k5 plus

  • कनेक्टिविटी की बात करें तो 4जी, डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और एफएम के साथ है।

  • lenovo vibe k5 plus की बैटरी 2750 एमएएच है। के5 प्लस की बिक्री 23 मार्च से फ्लिपकार्ट पर होगी।

  • इसमें 1.5 गीगाहर्ट्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन, 616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

  • माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए मैमोरी को 128 जीबी तक बढ़ा सकता है।

  • फोन तीन प्लेटिनम सिल्वर, गोल्ड शैम्पेन और ग्रेफाइट ग्रे रंग में उपलब्‍ध होगा।

  • फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

  • k5 plus डाल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ है जो पिछले कुछ लॉन्च से कंपनी की यूएसपी बन चुका है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें