भारत में पैनिक बटन के साथ पहला मोबाइल फोन लांच किया गया है। यह फोन केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लांच किया। इस फोन को भारत की नामी कंपनी एलजी ने पेश किया है। इस फोन के मॉडल का नाम K10 2017 है।
नेटवर्क नहीं हो तो भी काम करेगा यह फोन-
- फोन में पैनिक बटन पीछे की तरफ दिया हुआ है।
- इस बटन को लगातार तीन बार दबाना है।
- तीन बार बटन दबाने से यह खुद राष्ट्रीय आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 से जुड़ जाएगा।
- इस नंबर के द्वारा पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस जैसी मदद भी ली जा सकती है।
- फोन की सबसे खास बात यह है कि नेटवर्क नहीं भी होगा तो भी यह पैनिक बटन अपना काम करेगा।
- हालांकि इसमें जीपीएस की सहूलियत आगामी एक जनवरी से शुरू होगी।
सभी हैंडसेट में हो पैनिक बटन-
- 2016 अप्रैल में सरकार ने घोषणा की थी कि 2017 से देश में बिकने वाले सभी हैंडसेट में पैनिक बटन होना अति आवश्यक है।
- आदेशानुसार पैनिक बटन दबाने पर डाईरेक्ट आपातकालीन नंबर पर कॉल चली जाएगीं।
यह भी पढ़ें: जिओ का ऐलान : 31 मार्च के बाद ज्यादा DATA पाने के ये है नियम!
यह भी पढ़ें: किडनी बेचने की ज़रूरत नहीं, वापस लौट आया है मोबाइल का शहंशाह NOKIA 3310!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Ambulance
#Fire Brigade
#gps
#Handset
#handset with panic button
#IT Minister
#lg smartphone
#lg smartphone panic button service
#lg smartphone with panic button service
#Panic Button
#panic button in mobile
#panic button service
#Police
#Ravi Shankar Prasad
#एंबुलेंस
#केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद
#जीपीएस
#पुलिस
#पैनिक बटन
#फायर ब्रिगेड
#भारत
#रविशंकर प्रसाद