भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज़ में इंग्लिश टीम पर 3-0 से अजेय बढ़त बना रखी है. बता दें कि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 477 रन बनाये थे. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन के अंत में 282 रनों की बढ़त बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी है.

पांचवा दिन-

  • भारत ने जीता मैच, चेन्नई में बने विजेता.
  • बॉल को किया जड़ेजा ने आउट.
  • ब्रॉड 1(16) को जड़ेजा ने किया चलता.
  • लियाम को मिश्र ने बिना खता खोले पवेलियन वापस भेज दिया.
  • स्टोक्स 23(54) हुए आउट.
  • 71वें ओवर में मोइन अली 44(97) हुए आउट.
  • 60वें ओवर तक भारत का स्कोर 143-4.
  • 52वें ओवर के दौरान इशांत ने बैयरस्टो 1(6) को किया आउट.
  • 49वें ओवर में जो रूट 6(22) को जड़ेजा ने किया आउट.
  • 43वें ओवर में ही जेंनिंग्स 54(121) हुए आउट.
  • 42वें ओवर में जेंनिंग्स ने पूरा किया अपना अर्धशतक.
  • रविन्द्र जड़ेजा का एक बार फिर शिकार बने कुक 49(134).
  • 37वें ओवर में इंग्लैंड ने पूरे किये अपने 100 रन.
  • लंच ब्रेक: 37 ओवर पर इंग्लैंड का स्कोर 97/0.
  • इंग्लैंड ने पूरे किये अपने 50 रन.
  • दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान में.

चौथा दिन-

  • चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 5 ओवर खेल कर बनाये 12 रन.
  • भारत ने बनाई 282 रनों की बढ़त, घोषित की अपनी पारी.
  • करुण नायर ने अपने तीसरे टेस्ट मैच में अपना शानदार तिहरा शतक बनाया.
  • टीम इंडिया ने पूरे किये अपने शानदार 600 रन.
  • करुण नायर ने जड़ा अपना पहला दोहरा शतक.
  • टी टाइम: 165वें ओवर तक भारत का स्कोर 582/5.
  • 162वें ओवर में भारत ने बनाई 100 वनों की बढ़त.
  • अश्विन ने पूरा किया अपना 10वां टेस्ट शतक.
  • 143वें ओवर में भारत ने पूरे किये अपने 500 रन.
  • लंच टाइम: भारत का स्कोर 463/5.
  • 122वें ओवर में करुण नायर ने पूरा किया अपने पहला टेस्ट शतक.
  • टीम इंडियन के 400 रन हुए पूरे.
  • मैदान पर उतरे खिलाड़ी.

तीसरा दिन-

  • तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 391/4.
  • भारत को लगा करारा झटका, के. एल. राहुल 199 पर हुए आउट.
  • 100वें ओवर में भारत का स्कोर 361-3.
  • टी टाइम: 74 ओवर तक भारत का स्कोर 256-3
  • 50वें ओवर में भारत का स्कोर 180-1.
  • लंच टाइम: भारत का स्कोर 173/1.
  • टीम इंडिया ने पूरा किया अपना 100 रन.
  • मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.

दूसरा दिन-

  • दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत का स्कोर 60/0.
  • इंग्लैंड की पहले पारी समाप्त, स्कोर 477 ऑल-आउट.
  • टी टाइम: इंग्लैंड का स्कोर 452/8.
  • लंच टाइम: इंग्लैंड का स्कोर 352/7.
  • मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.

पहला दिन-

  • पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट क नुकसान पर 284 रन बनाये.
  • मोईन अली ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा किया.
  • लंच के बाद रूट्स और मोईन ने अपने अर्धशतक पूरे किये.
  • इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें