प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोहिया संस्थान में अब किडनी स्टोन से पीड़ित मरीजों को जल्द ही आसान इलाज मिल सकेगा। संस्थान में किडनी स्टोन के मरीजों को सर्जरी ऑपरेशन से मुक्ति मिल जायेगी। इसके लिए लोहिया संस्थान का यूरोलॉजी विभाग 15 लाख रूपये की कीमत से यूरेट्रोस्कोप खरीदने की तैयारी कर रहा है।

  • यूरेट्रोस्कोप मरीज के शरीर में बिना कोई सर्जरी किये स्टोन को पाउडर बना देता है।
  • बाद में यही पाउडर यूरिन बन कर मल-मूत्र के साथ शरीर से बाहर निकल जाता है।
  • सूत्रों के अनुसार, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में अगले दो महिनों के अन्दर फ्लेक्सिबल यूरेट्रोस्कोप मशीन आ जायेगी।
  • यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. ईश्वर राम दयाल ने बताया कि मरीजों की सुविधा और दर्द से राहत दिलाने के लिए यूरेट्रोस्कोप की खरीदारी की जा रही है।
  • उन्होने बताया कि फ्लेक्सिबल यूरेट्रोस्कोप को ब्लैडर और पेशाब के रास्ते ‘यूरेटर’ से किडनी तक पहुंचाया जाएगा।
  • इसके बाद होलियम लेजर फाइबर यूरेट्रोस्कोप के माध्यम से स्टोन तक पहुंचकर उसे पाउडर बनाने का कार्य करेगा।
    संस्थान में इस मशीन के आने के बाद मरीजों को ऑपरेशन के बाद होने वाले दर्द से मुक्ति मिल सकेगी।
  • निजी संस्थानो में यूरेट्रोस्कोप सर्जरी 80 से 90 हजार रूपये में की जा रही है।
  • जबकि लोहिया संस्थान में मरीजों को स्टोन सर्जरी का खर्च लगभग 50 हजार रूपये के आस-पास आयेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें