इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा कि इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी ऊर्जा, जोश और उदाहरण पेश करने के अपने जज्बे से महान कप्तान होने के संकेत दे दिए हैं.

राहुल ने की कोहली की तारीफ-

  • राहुल ने कहा, ‘कोहली ने कई बार शानदार प्रदर्शन किया है और हमारे सामने उदाहरण पेश किया है.’
  • उन्होंने कहा, ‘हम उनका अनुकरण करते हैं और देखतें हैं कि वह अपनी पारी कैसे आगे बढ़ाते हैं.’
  • आगे उन्होंने कहा, ‘वह मैदान ऊर्जा, उत्साह और जुनून दिखातें हैं,इससे हम काफी कुछ सीखतें हैं.’
  • राहुल ने कहा, ‘कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में न सोचकर टीम को साथ लेकर चलते हैं.’
  • महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बारे में राहुल ने कहा कि दोनों का टीम में होना अच्छा है.
  • राहुल ने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी विराट को ही सलाह नहीं देतें हैं बल्कि युवाओं को भी सलाह देतें हैं.’
  • लोकेश राहुल के अनुसार दोनों का ही टीम में होना अच्छा है.

यह भी पढ़ें: बटलर ने कहा ‘क्रिकेट खेलने के लिए सर्वश्रेष्ठ देश है भारत’

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें