• उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के अन्तर्गत मेट्रो के डिजाइन और उसके रूप रंग को अन्तिम रूप देने के लिए आज एक निरीक्षण टीम को फ्रांस भेज रही है।
  • इसी के साथ 20 मेट्रो ट्रेनों के नवीनतक रैक लाने की प्रकिया तेज हो गई है।
  • निरीक्षकों की इस टीम में नगर विकास सचिव पन्धारी यादव, LMRC के प्रबन्धक निदेशक केशव कुमार के साथ तकनीकी टीम के कई सदस्य शामिल रहेंगे।
  • यह टीम 3-डी मॉक-अप डिजाइन को अन्तिम रूप देने के साथ 5-डी मोशन सिमुलेटर का भी निरिक्षण करेगी। जिससे बाद में ट्रेन के संचालन में सुमगता बनी रहे।
  • टीम का यह दौरा इस वर्ष के अन्त तक अमौसी से चारबाग के बीच शुरू होने वाली मेट्रो सेवा के लिए प्राथमिकता के आधार पर ट्रेन की रैक प्राप्त करने के लिए किया जा रहा है।
  • LMRC ने मेट्रो फेज-1 के लिए ट्रेन कंट्रोल तथा सिगनलिंग सिस्टम के प्रयोजन हेतु एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट एसए फ्रांस से अनुबन्ध किया है।
  • मेट्रो रेल की डिजाइनिंग फ्रांस में की गई है और इनका निर्माण भारत में चेन्नई के निकट स्थित एल्सटॉम ट्रान्सपोर्ट इंडिया लिमिटेड प्लांट में किया जाएगा।
  • फ्रांस के विशेषज्ञों के सहयोग से लखनऊ मेट्रों रेल कार्पोरेशन के तकनीकी जानकारों के परामर्श के आधार पर इसके डिजाइन को तैयार किया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें