भारत के सबसे सफल कप्तान और अपने चाहने वालों के बीच ‘माही’ के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने एक दिवसीय और फटाफट क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही उन्होंने टेस्ट मैचों में कप्तानी से इस्तीफा देकर सनसनी फैला दी थी.

ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि चैंपियंस ट्रॉफी में धोनी टीम  नेतृत्व करेंगे. हालाँकि टीम के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई टीम में महेंद्र सिंह धोनी को भी जगह मिल गई है.

ब्रांड वैल्यू में दो साल तक नहीं पड़ेगा फर्क:

  • सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे धोनी की सालाना कमाई 120 से 150 करोड़ रुपये तक है.
  • कप्तानी छोड़ने के बाद अब धोनी की कमाई में गिरावट आ सकती है.
  • धोनी की आईसीसी रैंकिंग भी5 से घटकर 10 हो गई थी.
  • इसके बावजूद टॉप 10 में जगह बनाने वाले वह इकलौते भारतीय थे.
  • उनकी आवाज का असर अब विज्ञापनों पर भी पड़ेगा.
  • लेकिन धोनी का जलवा दो साल तक बरकरार रह सकता है.
  • अमूमन किसी भी ब्रांड का करार एक या दो साल के लिए होता है.
  • ऐसे में करार ख़त्म होने के बाद इसमें गिरावट आएगी.
  • ऐसा धोनी के साथ ही नही होगा.
  • ऐसा अन्य खिलाड़ियों के साथ भी हो चुका है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें