भारतीय टेनिस महासंघ (एआइटीए) ने आज टेनिस स्टार बैडमिंटन प्लेयर महेश भूपति को डेविस कप टीम का कप्तान घोषित कर दिया है. महेश भूपति आनंद अमृतराज की जगह लेंगे. बता दें कि अगले साल की शुरुआत में अमृतराज न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ पुणे में होने वाले डेविस कप (एशिया ओशियाना जोन) मैच तक ही कप्तान रहेंगे.

डेविस कप के लिए कप्तान बने रहेंगे अमृतराज-

  • डेविस कप मैच अगले साल फरवरी के शुरूआती हफ़्तों से शुरू होंगे.
  • न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ होने वाले इस मैच में जीशान अली (कोच) और आनंद अमृतराज (कप्तान) बरक़रार रहेंगे.
  • हालाँकि उस मैच के बाद भी जीशान अपने पद पर बने रहेंगे.
  • दरअसल ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) का मानना है कि कप्तान के तौर पर अमृतराज टीम में अनुशासन बनाये रखने में असफल रहे हैं.
  • एआईटीए के महासचिव हिरण्यमय चटर्जी ने कहा, ‘हर किसी को कप्तान बनने का मौका मिलना चाहिए.
  • आगे उन्होंने कहा, ‘कोई पद किसी एक व्यक्ति के साथ हमेशा नहीं रहता.’
  • हिरण्यमय चटर्जी ने बताया कि उन्होंने महेश से इस बारे में पूछा कि क्या वो उपलब्ध है.
  • इस बात पर महेश ने उन्हें हां कह दिया.
  • हिरण्यमय चटर्जी ने कहा, ‘हम आनंद को विदाई मुकाबला देना चाहते थे.

यह भी पढ़ें: आईसीसी टेस्ट और ODI टीम ऑफ़ द इयर की हुई घोषणा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें