हम आपको बता दें दिवाली का त्योहार आ चुका हैं लोग अपने अपने घरों की साफ़-सफाई में लगे हुए हैं और कुछ लोग तो शॉपिंग कर रहें है बिना पैसे खर्च किये आप अपने घर को खूबसूरत बना सकती है जो कबाड़ दिवाली आने पर आप फेक देती हैं वो कबाड़ ही आप के घर की शोभा को बढ़ा सकते हैं

पैसों की बचत करके भी घर की सजावट के लिए जाने टिप्स:

  • हम आपको बता दें घर में इकट्ठी हुई कोल्डड्रिंक की बोतलों को फेंकने के बजाय.
  • इन्हें आप अपने घर की बालकनी में सजावट के तौर पर इस्तमाल कर सकती हैं.
  • इसके लिए आप प्लास्टिक की बोतलों को एक तरफ से थोड़ा काटकर उनमें एक मजबूत सी रस्सी बांध दें.
  • फिर उन बोतलों में छोटे-छोटे पौधें लगा दें इससे बालकनी की खूबसूरती में काफी बढ़ जायेगी.
  • जब दीवाली आती है, तो लोग मिट्टी के दीयों को ही तरह-तरह से डिजाईन करते है.
  • ऐसे में आप संतरों के छिलकों से दिए बनाकर लोगों का मन जीत सकती हैं.
  • जब भी घर की सफाई की जाती है, तो सबसे ज्यादा महिलाओं के मेकअप से जुड़ी चीजें मिलती हैं.
  • वह आए दिन नई-नई चीजें खरीदती रहती हैं, जिनमें नेल पॉलिश तो आपको कई रंगों की मिल जाएंगी.
  • लेकिन आप उनका इस्तमाल फेंकने के बजाय घर में पड़ी पुरानी.
  • चाभियों को दोबारा कलर करके एक अलग लुक दें सकती है.
  • घर में पुरानी बोतलों के ऊपरी हिस्से को काटकर उनसे प्यारी-प्यारी कटोरियां बनाई जा सकती हैं.
  • जिनमें आप शर्ट्स के बटन, रबर बैंड्स और तमाम तरह के क्लिप्स आसानी से रख सकते हैं.
  • हम आपको बता दें किसी न किसी के घर में कोई न कोई संगीत प्रेमी तो जरूर होता है.
  • ऐसे में उसे पियानो बजाने का भी शौक होता है.
  • लेकिन आज के टाइम पर नए तरह के पियानो बाजार में आ गए हैं,.
  • जिसकी वजह से पुराने पियानो को लोग बदलवाना सही समझते हैं, लेकिन आपको यह जानकर ख़ुशी होगी.
  • कि आप अपने पुराने पियानो को नया लुक देकर अपने गार्डन की शोभा बढ़ा सकते हैं.
  • इसमें आप छोटे फूलों के पौधे लगाकर इन्हें गार्डन में स्टाइलिश गमले का लुक दे सकते हैं.

teen-ke-dibbe

  • आपके घरों में तमाम छोटे-बड़े प्लास्टिक व टिन के डिब्बे होंगे.
  • लोगों को यह कबाड़ लगते हैं, घर में पड़े हुए पुराने पेंट्स के डिब्बों को थोडा साफ़ करके.
  • आप उसमें बच्चों के स्टेशनरी के सामान जैसे पेंसिल, रबर, कलर्स और कैंची जैसी चीजें रख सकते हैं.

imege-1

  • पुरानी बोतलें जितने काम की हैं, उतनी शायद कोई और चीज नहीं हैं.
  • घर की पुरानी बोतलों से आप अपने घर में हैंगिंग गार्डन बना सकते हैं.
  • जो शायद दूसरों के गार्डन से काफी अलग होगा इसके लिए.
  • आपको बोतलों को सहारा देने के लिए लोहे का दीवार स्टैंड खरीदना होगा.
  • इसके बाद आप बोतलों को काटकर उनमें छोटे-छोटे पौधे लगाकर अपने घर को खूबसूरत बना सकते हैं.
  • पुरानी जींस तो आपके घरों में खूब होंगी आपको बता दें कि आप पुरानी जींस से भी कई तरह का नया समान बना सकते हैं.
  • जींस की कटिंग कर बैग्स, बच्चों की ड्रैस, बैडशीट, मैट्स, फुटवियर, कुशन कवर, एप्प्रेन, शॉर्ट स्कर्ट आदि बना सकते हैं.

tayer

  • घर में गाड़ियों के पुराने टायर पड़े होते हैं, जिन्हें फेंकने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होता है.
  • लेकिन इन्हें भी आप काफी खूबसूरती से दोबारा इस्तमाल कर सकते हैं.
  • इन पर कलर कर आप टेबल बना सकते हैं,नहीं तो यह गमलों से भी बढ़िया काम करते हैं.

यह भी पढ़ें :कम पैसों में अब हवाई यात्रा का भरपूर मजा उठाए!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें