Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

LIVE रिपोर्टिंग के दौरान महिला रिपोर्टर के साथ हुई अश्लील हरकत

man kisses female reporter

फीफा वर्ल्ड कप के लिए जुनून पूरी दुनिया में देखा जा रहा है। हर कोई अपनी-अपनी फेवरेट टीम को जोर-शोर से सपोर्ट कर रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसको देख हर कोई हैरान है और गुस्से में है। LIVE रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टर के साथ अश्लील हरकत हुई। वीडियो में देखा जा सकती है कि महिला रिपोर्टर लाइव रिपोर्टिंग कर रही है, उसी वक्त एक शख्स आता है और रिपोर्टर को किस कर देता और गलत तरीके से छूता है।

वीडियो हो रहा वायरल :

खबरों के मुताबिक, जूलीयथ गोन्जालेज थेरान रूस के सरांस्क में जर्मन ब्रॉडकास्टर डेच्यू वैले के लिए रिपोर्टिंग कर रही थीं। वो फीफा को लेकर स्टेडियम के पास ही रिपोर्टिंग कर रही थीं। उसी वक्त वहां एक फुटबॉल प्रेमी आया और रिपोर्टर को किस करने लगा और गलत तरीके से छूने लगा। फैन का ऐसा करके देख जूलीयथ घबरा गईं। लेकिन उन्होंने रिपोर्टिंग को जारी रखा। जूलीयस ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘सम्मान! हम इस सौदे के लायक नहीं है। हम समान रूप से संस्कारी और पेशेवर हैं। मैं फुटबॉल की खुशी शेयर कर रही हूं, लेकिन हमें प्यार और उत्पीड़न की सीमाओं की पहचान करनी चाहिए।’ जूलीयथ कोलंबिया से हैं और बर्लिन में रहती हैं। वो ईएसपीएन के लिए फ्रीलान्स करती हैं।

Related posts

Alia Bhatt and Vicky Kaushal during media interactions for ‘Raazi’

Yogita
7 years ago

वीडियो: जब महिला पर अचानक पिट बुल्ल डॉग ने किया हमला!

Praveen Singh
8 years ago

वीडियो: सीसीटीवी भी नहीं रोक पाई इस चोर को शॉप में चोरी करने से!

Praveen Singh
8 years ago
Exit mobile version