Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

कोमा में गया टीवी का मशहूर एक्टर, हालत देखकर रो पड़ेगे आप

बॉलीवुड फिल्मों की तरह टीवी इंडस्‍ट्री भी अब काफी फेमस होती जा रही है। यहाँ पर अभिनय का स्तर ऐसा हो गया है कि टीवी को छोटा पर्दा कहा जाने वाला वाक्य अब सही नहीं लगता। कई मायनों में यहाँ पर अभिनेता अपने अभिनय का सही इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ पर कुछ शो ऐसे हैं जो सालों से चल रहे हैं और आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। आज हम आपको उन्‍हीं में से एक शो के बारे में बताने जा रहे हैं जो की ‘सब टीवी’ पर दिखाए जाना वाला सबसे मशहूर शो में शामिल है। जी हम बात कर रहे हैं सबसे मशहूर शो ‘चिड़ियाघर’ के बारे में जो कि करीब 8 सालो से लोगों के दिलों में खास जगाह बनाये हुए है।

अनोखा है ये शो :

टीवी की दुनिया के सबसे ख़ास सीरियल की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें मौजूद सभी कलाकारों के नाम किसी ना किसी जानवरों पर रखे गये हैं। इस कारण ये शो ज्‍यादा मशहूर हो गया है। यह सीरियल काफी समय से सब टीवी चैनल पर आ रहा है।

काफी लोग इस शो को अपनी फैमिली के साथ बड़े शौक से देखते हैं। इस शो में मयूरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस लोगों को काफी पसंद है। इस शो में एक और मशहूर कलाकार था जो एकदम बुद्धू सा मेंढक का रोल निभा रहा था इनकी उम्र करीब 19 साल थी इन्‍हें लोग मेढंक के नाम से ही जानने लगे थें।

मेंढ़क का हुआ एक्सीडेंट :

कुछ दिनों पहले शो के मेंढ़क यानी मनीष विश्वकर्मा का एक भयानक एक्सीडेंट हुआ था। इसके कारण वह कोमा में थे। ये एक्सीडेंट इतना भयानक था कि वह कोमा में चले गये।

28 जून को मनीष बाइक पर शूटिंग के लिए जा रहे थे तभी अचानक एक बस उनके पीछे से आ रही थी उनको टक्कर मारकर चली गई। टक्कर मारते ही ड्राइवर बस को छोड़कर तुरंत फरार हो गया। दुर्घटना के बाद मनीष को केईएम अस्पताल और उसके बाद कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां वो तब से ही कोमा में थे

इस घटना के बारे में जैसे ही लोगों को पता चला उनके फैंस काफी उदास हो गए। अब इस घटना को करीब 3 साल गुजर चुके हैं और वो वह अब इस शो का हिस्सा नहीं रहे हैं।

Related posts

Oskar Kowalski is an entrepreneur who has been featured in media such as Bloomberg and Yahoo Finance.

Desk
2 years ago

शराब की दुकानों को रिन्यूअल कराने को लेकर शराब व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अब गूगल का रोबोट रिपोर्टर लिखेगा न्यूज़!

Deepti Chaurasia
7 years ago
Exit mobile version