यूपी की रणजी टीम के लिए रणजी का लगातार चौथा सीजन बेहद ख़राब रहा है. भारतीय पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर की यूपी की रणजी टीम के कोच के पद से छुट्टी हो गई है. इसकी वजह मनोज प्रभाकर के सुरेश रैना और प्रवीण कुमार से हुए झगड़े को माना जा रहा है.

मामला पहुंचा हाथापाई तक-

  • उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने चालू क्रिकेट सीजन के लिए मनोज प्रभाकर को यूपी टीम का कोच बनाया था.
  • हैदराबाद में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच से पहले कोच प्रभाकर का सुरेश रैना और प्रवीण कुमार से ज़ोरदार झगड़ा हुआ.
  • इस झगड़े की वजह यह थी कि दोनों खिलाड़ी मनोज को बिना बताये होटल से बाहर गए थे और देर से लौटे थे.
  • इन खिलाड़ियों के बीच बात इतनी बढ़ गई की मामला हाथापाई तक जा पहुंचा.

राजकोट और नासिक में साथ नहीं थे प्रभाकर-

  • झगड़े के बाद प्रवीण कुमार को अनफिट दिखा कर चार मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था.
  • जबकि रैना को बीमार बताया गया.
  • राजकोट और नासिक में यूपी के आखिरी दो रणजी मैच खेले गये थे.
  • बता दें कि इन दोनों मैचों में कोच मनोज प्रभाकर टीम का हिस्सा नहीं थे.
  • प्रभाकर की गैर मौजूदगी में किसी और ने टीम की कोचिंग नहीं की थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें