ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ मार्क वॉ ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा है कि विराट अपने आप को एकाग्र नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विराट की नकारात्मक सोच का असर टीम पर भी हो रहा है।
मार्क वॉ ने की विराट पर तीखी टिप्पणी-
- पुणे के बाद बेंगलुरु में भारतीय बल्लेबाजों का ख़राब प्रदर्शन भारतीय टीम को सवालों के गहरे में खड़ा करता है।
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट एंड टीम का ख़राब प्रदर्शन के कारण विराट की आलोचन शुरू हो गई है।
- ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और मौजूदा राष्ट्रीय चयनकर्ता मार्क वॉ ने विराट कोहली पर तीखा वार किया है।
- उन्होंने कहा कि विराट अपने आप को एकाग्र नहीं कर पा रहे है।
- मार्क वॉ के अनुसार इसका नकारात्मक असर टीम पर भी हो रहा है।
- उन्होंने कहा, ‘कोहली असल में वैसे खेल रहे हैं जैसे उन्हें नहीं खेलना चाहिए और इससे टीम पर भी असर पड़ रहा है।’
- विराट ने कहा था कि इस मैच में ज्यादा ज़ज्बे के साथ खेलने की ज़रूरत है।
- मार्क वॉ ने कहा, ‘लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है।’
यह भी पढ़ें: अश्विन ने डाली एक सत्र में सर्वाधिक गेंदें, अनिल कुंबले को पछाड़ा
यह भी पढ़ें: विराट कोहली और मुरली विजय के लिए खास है बेंगलुरु टेस्ट
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2nd test
#Australia
#australia cricket
#Australia tour of India 2017
#bengaluru test
#captain virat kohli
#cricket
#Cricketer
#India
#india vs australia
#india vs australia 2nd test bengaluru
#Indian captain virat kohli
#Mark Waugh
#mark waugh feels virat kohli
#Virat Kohli
#virat kohli suffering brain fade
#virat kohli suffering from brain fade
#ऑस्ट्रेलिया
#टीम इंडिया
#नकारात्मक सोच
#बंगलुरु
#भारत
#भारतvsऑस्ट्रेलिया
#विराट कोहली