Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

आज सोना 250 रुपये से टूटा तो चांदी 41000 के रही नीचे

market gold price

market gold price

देश भर के सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 250 रुपये गिरकर 31,200 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया है। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का आसार सर्राफा बाजार में देखने को मिला और चांदी भी 350 रुपये टूटकर 40,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर आकर गयी। साथ ही इस तरह अब चांदी 41 हजार के निचले स्तर पर चली गई है। सर्राफा कारोबारियों ने मानना है कि स्थानीय आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की तरफ से मांग में कमी के कारण ही सोने की कीमतों में गिरावट होती जा रही है। हालांकि एक स्तर स्तर पर मजबूती ने इस बड़ी गिरावट को रोकने का काम किया।

दिल्ली में गिरे सोने के दाम :

अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में बीते दिन सोना 0.15 प्रतिशत से ऊपर चढ़कर 1,349.30 डॉलर प्रति औंस हो गया था। वहीँ चांदी भी 0.72 से बढ़कर 17.38 डॉलर प्रति औंस बन गयी थी। देश की राजधानी दिल्ली में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 250 रुपये से कम होकर 31,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर हो गया था। इन सबके बावजूद 8 ग्राम वाली गिन्नी अपने पुराने दाम 24,800 रुपये प्रति इकाई पर बनी रही।

देश भर में सोने जैसा हाल चांदी का हुआ और वो 350 रुपये से कम होकर 40,650 प्रति किलोग्राम पर आकर टिक गयी। मगर चांदी के लिवाल और बिकवाल 1,000 रुपये से कम होकर 75,000 और 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बने रहे थे।

Related posts

विशेष: बेटी के साथ ‘कब्र’ में रहने को मजबूर है ये पिता!

Shashank
8 years ago

Prayer meeting of Anil Sharma’s mother at Iskon temple Juhu

Yogita
7 years ago

गर्म दूध में शहद मिलाकर पीने के अनोखे फायदे !

Manisha Verma
8 years ago
Exit mobile version