शादी के बाद ज्यादातर जोड़े एक दुसरे के साथ अच्छे से समय बिताने के लिए हनीमून प्लान करते करते हैं, लेकिन यहां हनीमून मनाने पहुंचे इस जोड़े के साथ जो हुआ उसने हर किसी के होश उड़ा कर रख दिया है. आपको बता दें कि बता दें कि सारा हनीमून के लिए जिस रिजॉर्ट में ठहरी थीं वहां उनके साथ ऐसी खौफनाक घटना घटित हुई कि इसके बाद वह जोर जोर से चिल्लाने लगी थी. इनके पति इसको लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर की हैं.

सूझ बूझ से बचाई जान:

  • बता दें की सारा को स्विमिंग का कुछ ज्यादा शौक है और इसीलिए वह हनीमून पर ऐसी जगह गई जहाँ स्विमिंग पूल था.
  • वहीँ जब सारा स्विमिंग पूल में नाहा रही थी, तभी अचानक उनके साथ ऐसा हुआ जिससे सारा की चीख निकल गई.


 

  • बता दें कि सारा जब पानी में तैरते रही थी, तभी उनको छूते हुए कोई चीज गुजरी.
  • इस दौरान उन्हें लगा कि उनके पति इवान वहीँ पूल में आसपास हैं और उनके साथ मस्ती करने के इरादे से ऐसा कर रहे हैं.


 

  • वहीँ जब अचानक सारा ने पीछे मुड़कर देखा, तो एक बड़ी सी शार्क मछली उनके हाथ को छु रही थी, लेकिन जैसे ही वह पीछे हटने लगी शार्क ने उनका हाथ काटने लगी.
  • बता दें कि सारा ने अपनी सूझ बूझ से अपना हाथ खीचा और पूल से बाहर आ गई और इस दौरान सारा की जान जाते जाते बची.

पति ने शेयर की हमले की तस्वीर:

  • इसके बाद सारा के पति इवान ने शर्क के हमले वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
  • इस तस्वीर में सारा के हाथ पर शार्क के काटने के निशान साफ साफ नजर आ रहे थे.


 

  • वहीँ इस घटना के बाद सारा ने अपना ईलाज करवाया.
  • बता दें कि सारा हनीमून के लिए जिस रिजॉर्ट में ठहरी थीं.
  • वहां का इलाका शार्क मछलियों से भर रहता है और यह मछली लोगों की जान ले लेती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें