भारत में इस समय नोटबंदी का दौर चल रहा है. मोदी सरकार ने 500-1000 के नोटों पर पाबंदी लगा रखी है. देश का हर नागरिक अपने 500-1000 के नोटों को लेकर परेशान है. किसी के घर में पैसों की दिक्कत हो रही है तो कोई एक्सचेंज करने के लिए बैंकों के बाहर लाइन लगाये खड़ा है. कोई मोदी के इस फैसले को सराह रहा है तो कोई इस फैसले के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगा रहा है.

ये बॉक्सर हैं नोटबंदी के पक्ष में-

  • देश-विदेश में प्रसिद्ध भारतीय महिला मुक्केबाज़ मैरी कॉम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में उतरी है.
  • एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान मैरी कॉम ने कहा, ‘मै पीएम मोदी का समर्थन करती हूँ, लोगो को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा पर यह एक नया अनुभव होगा कि थोड़े पैसे में गुज़ारा किया जाये.’

  • मैरी कॉम की तरह कई खिलाडियों ने मोदी के इस फैसले का समर्थन किया है.
  • पहलवान साक्षी मालिक, क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग, अनिल कुंबले, रविन्द्र जड़ेजा आदि ने भी इस मुहीम का समर्थन किया है.
  • मैरी कॉम भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुनी गई हैं.
  • मैरी कॉम पांच बार विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी है.

यह भी पढ़ें: बैंक के बाहर लाइन में लगे लोगों के लिए वीरू का सन्देश

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें