मथुरा-6 शिवालयों/मन्दिरों में दीपोत्सव श्रृंखला में भजन, कीर्तन, रूद्राभिषेक एवं प्रभुत्व नागरिक का सम्मान समारोह किया गया।

मथुरा-

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश क्रम में जनपद के चयनित 06 शिवालयों/मन्दिरों में दीपोत्सव श्रृंखला में प्रधानमंत्री के केदारनाथ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एवं भजन, कीर्तन, रूद्राभिषेक एवं प्रभुत्व नागरिक, संतगणो का सम्मान समारोह आज प्रातः 08 बजे से किया गया। प्रकाश पर्व ’’दीपोत्सव’’ पर अखण्ड भारत की गौरवशाली धरोहर के वाहक-भजन, कीर्तन, रूद्राभिषेक, साधु संतो का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। असत्य पर सत्य की विजय का यह पर्व अत्यन्त ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है! दीपोत्सव की इसी श्रृंखला में इज प्रातः 08 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ धाम, उत्तराखण्ड में दर्शन, पूजन एवं आदिगुरू शंकराचार्य जी की मूर्ति का अनावरण व विभिन्न विकास कार्यक्रमो के उद्घाटन का सजीव प्रसारण जनपद के चयनित शिवालयों में किया गया। मथुरा के गोपेश्वर महादेव वृन्दावन पर केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा ने दुग्धाविषेक व पूजा अर्चना की , चिंताहरण महादेव बल्देव पर विधायक पूरन प्रकाश, आसेश्वर महादेव नंदगांव पर दुग्ध एवं पशुपालन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, रंगेश्वर महादेव होली गेट पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, भूतेश्वर महादेव भूतेश्वर चौराहा पर जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह तथा गरतेश्वर महादेव गोविंद नगर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल ने दुग्धाविषेक व पूजा अर्चना की गई और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये|

कार्यक्रम में एल0ई0डी0 वैन/टी0वी0 द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण के साथ ही साथ कलाकारो द्वारा विभिन्न भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में जो लोग विश्वास रखते हैं वह बहुत प्रफुल्लित है और प्रधानमंत्री का बहुत अभिनंदन कर रहे हैं! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जबसे सरकार में आये है चाहे गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में या देश के प्रधानमंत्री के रुप में हमारी जो सनातन परंपरा हैं जो संस्कृति में जो चीजें विलुप्त हो रही थी उनकों नये सिरे से उनका पुनरुद्धार किया जा रहा है जिससे कि कहीं न कहीं जो बीच में गैप रह गया था जैसे कि केदारनाथ पर जो बाण आई थी उसके बाद वहां पुनः निर्माण करना और आदि शंकराचार्य जी की मुर्ति को पुनः स्थापित करना और हमारे देश में जितने भी पवित्र स्थल हैं उनके संरक्षण का संकल्प प्रधानमंत्री जी ने लिया है!

Report – Jay

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें