21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए राजपथ पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, देश की राजधानी दिल्ली में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का मेगा रिहर्सल किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि योग के इस मेगा रिहर्सल में ही करीब 12 हजार लोग शामिल होने जा रहें हैं।

मालूम हो कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के अवसर पर राजपथ पर योग दिवस की भव्य तैयारियां की गई हैं। इससे पहले रविवार शाम को होने वाले योग के मेगा रिहर्सल के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक रुट में भी बदलाव किया है। रविवार शाम 5 बजे से राजपथ पर गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरीः

21 जून तक राजपथ से जुड़े रास्तों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, और राजपथ के आस पास के क्षेत्र में पैनी नजर रखी जा रही है। योग दिवस की तैयारियों के लिए आज सुबह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, पुलिस ने राजपथ तक जाने वाले तमाम रास्ते आम लोगों के लिए बंद कर दिए हैं।

एनडीएमसी के सचिव चंचल यादव ने बताया कि ‘योग दिवस कनॉट प्लेस, लोधी गार्डन, नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन और इसके आसपास की सड़कों पर मनाया जाएगा। इसमें करीब 10 से 12 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

175 देशों ने किया योग दिवस का समर्थनः

पिछले वर्ष संयुक्त राष्ट्र  ने 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर यूएन ने 21 जून की तारिख को विश्व योग दिवस के नाम से मनाने का निर्णय लिया था, पीएम के इस प्रस्ताव का 175 देशों ने समर्थन किया था। जिसके बाद पहली बार 21 जून 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस सम्बंध में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष सैम के. कुटेसा ने कहा, ‘इतने देशों के इस प्रस्ताव को समर्थन देने से साफ है कि लोग योग के फायदों के प्रति आकर्षित हो रहे हैं।’

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें