बेंगलुरु में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच में ड्रेसिंग रूम रिव्यू सिस्टम विवाद का रूप ले रहा है। इस विवाद में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भी विराट कोहली का समर्थन किया है। बता दें कि स्टीव स्मिथ द्वारा ड्रेसिंग रूप की तरफ किए गए इशारे का विराट कोहली ने विरोध किया था।
अपनी ही टीम से खफा क्लार्क-
- माइकल क्लार्क ने कहा, ‘मैं टीम से पूछना चाहता हूं कि क्या वह डीआरएस का सही इस्तेमाल कर रही है।’
- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि कंगारू डीआरएस में ड्रेंसिग रूम की मदद ले रही है तो वह गलत है।
- उन्होंने कहा कि बल्लेबाज डीआरएस के लिए क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज की सलाह ले सकता है, लेकिन टीम से नहीं।
- उन्होंने विराट का समर्थन करते हुए कहा कि विराट की नाराजगी जायज है।
- बता दें कि स्टीव स्मिथ को उमेश यादव ने एलबीडब्ल्यू किया था.
- जिसके बाद उन्होंने डीआरएस लेने की सलाह के लिए ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा और कुछ इशारा किया.
- इससे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आपत्ति दिखाई.
- इसके बाद अंपायर ने भी इस पर विराट और टीम का समर्थन किया और स्मिथ को आउट करार दिया.
यह भी पढ़ें: वीडियो: क्या हुआ जब स्टीव स्मिथ ने माँगा ड्रेसिंग रूम रिव्यु सिस्टम!
यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ विजय पथ पर लौटा विराट रथ!