स्मार्टफोन के बाजार में माइक्रोमैक्स ने यूनिकॉर्न स्मार्टफोन उतारा है। इस सेगमेंट में इस स्मार्टफोन को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। माना जा रहा है यूनिकॉर्न की मदद से माइक्रोमैक्स की बाजार में बादशाहत बढ़ेगी।

माइक्रो कार्ड के सपोर्ट से इसकी कैपेसिटी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इसमें हाइब्रिड सिम लगता है, इसका मतलब है कि आप एक या फिर दो सिम यूज कर सकते हैं, या फिर आप माइक्रो हाइब्रिड कार्ड यूज कर सकते हैं।

क्या हैं ख़ास फीचर्स:

  • माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्पले दिया गया है।
  • यह स्मार्टफोन Android 5.1.1 (Android on Steroids ) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
  • स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडिया टेक हीलियो P10 प्रोसेसर दिया गया है।
  • माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ 128 जीबी तक की मैमोरी को स्पोर्ट करता है।
  • माइक्रोमैक्स का स्मार्टफोन में बाजार में 4 जीबी की रैम के साथ उपलब्ध है।
  • स्मार्टफोन में13 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
  • माइक्रोमैक्स ने अपने ग्राहकों को यूनिकॉर्न में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी है।
  • माइक्रोमैक्स ने यूनिकॉर्न में सिल्वर, ग्रेफाइट और गोल्डन कलर में लॉच किया है।
  • यूनिकॉर्न का वजन लगभग 172 ग्राम के आसपास है।
  • बाजार में माइक्रोमैक्स के इस शानदार फीचर्स वाले फोन की कीमत 13,499 रुपए रखी गयी है।

micromax-Yunicorn

इस स्मार्टफोन का सबसे बेहतरीन फीचर्स है, इसकी स्टोरेज क्षमता। यूजर्स की स्टोरेज की परेशानी को ध्यान में रखते हुए इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 128 जीबी तक का मेमोरी स्पोर्ट दिया गया है। इसमें क्लाउड स्टोरेज की सुविधा भी दी गई है। माइक्रोमैक्स के इस शानदार फीचर्स वाले फोन की कीमत 13,499 रुपए है। फीचर्स को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमत बेहद किफायती है। इसे ऑनलाइन माइक्रोमैक्स के स्टोर से खरीदा जा सकता है। 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें