रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 16 मार्च को होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क चोट के कारण अन्य दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए है.

स्वदेश लौटेंगे मिचेल स्टार्क-

  • मिचेल स्टार्क के दायें पाँव में फ्रैक्चर हुआ है.
  • इस फ्रैक्चर के कारण वो भारत के खिलाफ बाकि बचे दो मैचों में नहीं खेल सकेंगे.
  • अब मिचेल स्टार्क पैर के इलाज के लिए अपने वतन वापस लौटेंगे.
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिज़ियो ने मिचेल स्टार्क की चोट को गंभीर बताया है.
  • दूसरे टेस्ट मैच से ही मिचेल स्टार्क अपने पैर में दर्द महसूस कर रहे थे.
  • स्कैन में मिचेल स्टार्क के पैर में फ्रैक्चर की बात जानकारी मिली.

मुश्किल में कंगारू-

  • टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श कंधे की चोट के कारण बाकि दो मैच से बाहर हो चुकें हैं.
  • और अब मिचेल स्टार्क का टीम से बाहर होना कंगारू टीम को संकट में ड़ाल सकता है.
  • मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई टीम के फास्ट बॉलर हैं.
  • उन्होंने पिछले दो टेस्ट में भारतीय टीम के सामने कई मुश्किलें भी खड़ी की.

यह भी पढ़ें: मिचेल मार्श की जगह यह उम्दा खिलाड़ियों हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

यह भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच से पहले धोनी पहुंचे जेएससीए स्टेडियम

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें